नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे..क़ीमती ज्वैलरी बरामद कर 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने दबोचा..दिल्ली के होटल में शेफ़ की नौकरी करने वाले ने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम…

सेलाकुई के भाऊ वाला क्षेत्र के हुई थी 12 अगस्त को बड़ी चोरी.. घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे के खर्चो की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम..

देहरादून: थाना सेलाकुई के अंतर्गत भाऊवाला स्थित एक मकान में धावाबोल एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सेलाकुई पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए कीमती जेवर और अन्य सामान को भी बरामद किया है..सेलाकुई थानाध्यक्ष पी०डी०भट्ट ने बताया कि अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए तीनों अभियुक्तों ने बीते 12 अगस्त 2025 को भाऊवाला निवासी शशांक गुरूंग के घर पर धावाबोल चोरी की घटना को अंजाम दिया था..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, देश के Top 3 Police Station में आया बनबसा थाना, गृह मंत्रालय से मिला सम्मान

दिल्ली में शेफ़ का कार्य करने वाला गौरव ने देहरादून आकर दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई..

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है.और अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.इनमें से अभियुक्त गौरव दिल्ली में शेफ का कार्य करता है,जो अपने साथियों सूर्यप्रताप और अंकित से मिलने देहरादून आया था. जहाँ तीनों अभियुक्तों द्वारा अपने नशे के खर्चो के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अभियुक्त घटना में चोरी किए गए सामान और ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे,लेकिन उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया..

थाना सेलाकुई पुलिस के अनुसार बीते 12 अगस्त 2025 को वादी (शिकायतकर्ता)शशांक गुरुंग पुत्र सूरज गुरुंग निवासी भाऊवाला, थाना सेलाकुई, देहरादून के द्वारा उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी किये जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी..तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया.
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनाँक : 18-08-2025 को गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों 1- सूर्य प्रताप 2- गौरव सिंह 3- अंकित पवार को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिनसे गहन पूछताछ में उनके द्वारा भाऊ वाला क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया, घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..150 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व 80 ने किया रक्तदान..डॉ मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में  रक्तदान करने वालों प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान..

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- सूर्य प्रताप पुत्र भजन सिंह निवासी निगम रोड, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
2- गौरव सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी सिल्थाम, थाना पिथौरागढ़, जनपद पिथौरागढ़
3- अंकित पवार पुत्र दर्शन सिंह पवार निवासी रतनपुर, थाना पटेल नगर, उम्र- 19 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: यूपी निवासी गैंगस्टर बदमाश के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़…कुख्यात बदमाश शहनवाज को लगी गोली…पुलिस कार्रवाई के दौरान स्वयं मौके पर मौजूद रहे SSP देहरादून… अभियुक्त के खिलाफ यूपी-उत्तराखंड में गैंगस्टर,गौकशी सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज..

बरामदगी

1- घटना में चोरी की गईं ज्वेलरी अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये
2- एक लैपटॉप ( डेल कंपनी कीमत ₹ 60000)
3- एक टीवी ( सैमसंग कंपनी कीमत 45000)

कार्रवाई पुलिस टीम
1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- उ0नि0 अनित कुमार
3- अ०उ०नि० भारत सिंह
4- कां० बृजेश
5- का० उपेंद्र भंडारी
6- कां० जितेंद्र (SOG देहात)
7- कां० आशीष (Sog)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें