भारी बारिश के कारण देहरादून शहर की सड़कें नदियों में तब्दील..बरसाती नदी नाले भी उफान पर,रिहायशी इलाकों में भूमि कटाव का खतरा..नगर निगम गहरी नींद में..जलभराव की परेशान करने वाली तस्वीरें.

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कई घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है.ऐसे में शहर की कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. बारिश आफत इतनी की लाइफलाइन सड़कें भी नदियों में तब्दील नजर आने लगी.. आलम यह रहा कि सड़कों में अत्यधिक जलभराव के कारण गाड़ियां आधी से अधिक डूबकर तैरने की हालत में आ गई.घंटाघर, आराघर , धर्मपुर सहित कई जगहों पर भारी जलभराव से आवागमन बाधित हो गया है तो, वहीं कई जगहों पर गाड़ियां भी फस गई है. बता दें कि देहरादून शहर के सड़कों से लेकर कई हिस्सों में बारिश का अत्यधिक जलभराव का मुख्य कारण नगर निगम, इरीगेशन और पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों की जनहित व्यवस्थाओं में लापरवाही नजर आती हैं.जिससे चलते ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने के चलते मॉनसून में समस्याओं का बढ़ना स्वाभाविक है. वही अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव वाली तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सर के नदियों में तब्दील होने से गाड़ियां डूबने के कगार पर नजर आ रही.

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति: देर रात मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात. "तो बन गईं बात"। मान गए हरक ....

बरसाती नदी नाले भी उफान पर रिहायशी इलाकों में भूमि कटाव का खतरा..

वहीं दूसरी तरफ बरसाती नाले और नदियां भी खतरनाक तरीके से उफान पर नजर आ रही है. शिमला बाईपास रोड से सटे आसन नदी और कड़वा पानी फॉरेस्ट ने आने वाली नदी-नाले भी भारी बारिश के चलते इस कदर उफान पर नजर आ रहे हैं कि आसपास के रिहायशी इलाकों में जल स्तर बढ़ने से भूमि कटाव का खतरा बना हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से टिहरी के बीच बनेगी देश की सबसे बड़ी मोटर रोड टनल. दून से टिहरी,1घंटे में पूरा होगा सफर..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें