SSP देहरादून द्वारा भूमाफियां बाबा अमरीक गैंग पर सख्ती का असर..अन्य राज्यों में भी गैंग पर कार्यवाही जारी..गिरोह के हार्डकोर क्रिमिनल रणवीर सिंह का आंबाला जेल में दून पुलिस ने “वारण्ट बी” दाखिल किया..अभियुक्त को जल्द ही देहरादून लाकर अरबों रुपये ठगने वाले अमरीक गैंग की कुंडली खंगाली जायेगी :SSP दून

देहरादून: देश के कई राज्यों में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अमरीक सिंह गैंग पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा शिकंजा कसते ही अन्य राज्यों की पुलिस भी हरकत में आ गई है. देहरादून के राजपुर में करोड़ों रुपए की ज़मीन धोखाधड़ी मामले में एक के बाद एक अमरीक गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद,अब अन्य राज्यों की पुलिस भी इस गिरोह के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ चल रहे मुकदमों में प्रभावी कर कार्रवाई करती नजर आ रही हैं.उधर अमरीक गैंग के एक और सक्रिय धोखेबाज और दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त रणवीर सिंह को दून पुलिस देहरादून लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए देहरादून पुलिस ने केंद्रीय कारागार अंबाला में “वारंट बी” दाखिल किया है. ताकि अंबाला जेल में निरुद्ध रणवीर सिंह को देहरादून लाकर अमरीक सिंह गैंग की पूरी कुंडली को खंगाला जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य में आया पहली बार डिजीटल गिरफ्तारी का प्रकरण.. STF/साइबर क्राइम पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट व क्राइम ब्रांच के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह के 03 सदस्यों को राजस्थान से किया गिरफ्तार…

देहरादून पुलिस के अनुसार 21 मार्च-2024 को वादी ( शिकायतकर्ता) गोविंद सिंह पुंडीर की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में अमरीक गैंग के विरूद्व 15 करोड़ जमीनी धोखाधडी के सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया गया था.केस विवेचना के दौरान राजपुर पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल 04 अभियुक्तों अदनान,अमजद, शरद गर्ग व साहिल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. केस की विवेचना के दौरान  22 जुलाई 2024 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा प्रकश में आये एक अन्य अभियुक्त रणवीर सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी 115 हेमा माजरा थाना मुलाना जनपद अंबाला हरियाणा का न्यायालय से वारंट-बी प्राप्त किया गया. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्त रणवीर सिंह द्वारा बीते 24 जून 2024 को पंचकूला में दिल्ली पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया था.इस घटना के दौरान मुठभेड़ में अभियुक्त रणवीर के पैर में गोली लगी,जिसके चलते उसका उपचार पंचकूला के एक निजी अस्पताल में हरियाणा पुलिस की निगरानी में चल रहा था.इसके बाद  19 जुलाई 2024 को अभियुक्त के ठीक होने के पश्चात हरियाणा पुलिस द्वारा अभियुक्त रणवीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागार अंबाला भेजा गया . अभियुक्त के विरूद्व थाना सेक्टर 20 पंचकुला हरियाणा में धारा 147/ 149 /186/ 189 /225/ 308/ 332 /34 /342 353/ 379इ /511 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था.

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: थाना ITI क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली कांड प्रकरण की वास्तविकता बता SSP डॉ मंजुनाथ टीसी की सख़्त कार्यवाही..त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर 04 नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार..सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी  कार्यवाही की जाएगी:SSP.....अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी...SSP,UDN

कई राज्यों में सक्रिय हार्डकोर क्रिमिनल रणवीर को देहरादून लाकर बाबा अमरीक गैंग की कुंडली खंगाली जाएगी:दून पुलिस 

इधर एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर पूर्व में दून पुलिस की एक टीम को अभियुक्त से पूछताछ के लिए सेक्टर 20 पंचकुला भेजा गया था.जिसके बाद दून पुलिस द्वारा अभियुक्त रणवीर से बाबा अमरीक गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई गई थी.इसी क्रम में अब 22 जुलाई 2024 को राजपुर पुलिस द्वारा रणवीर का वारंट बी प्राप्त कर सेंटर जेल अंबाला में दाखिल कर लिया गया है. ताकि अभियुक्त को जल्द ही देहरादून लाकर गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा सकें.. राजपुर पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच-पड़ताल में पता चला अभियुक्त रणवीर एक हार्डकोर क्रिमिनल है, जिसकेे विरुद्ध देश के कई राज्यों में जमीन धोखाधड़ी सहित संगीन वारदातों के कई मुक़दमें पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना झूठी निकली… नये स्कूल में एडमिशन कराने से नाराज बच्ची ने गढी अपहरण की झूठी कहानी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें