प्रभावी शिकंजा: नशे के काले कारोबार से बनाया आलीशान मकान होगा कुर्क..गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस की प्रभावी पैरवी पर न्यायालय द्वारा महिला नशा तस्कर की अवैध सम्पत्ति कुर्की के आदेश जारी..

ड्रग्स माफियाओं पर SSP दून का एक और कडा प्रहार.. 

नशा तस्करों द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के एसएसपी दून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं निर्देश..

देहरादून: ऋषिकेश में लंबे समय से नशा तस्करी आरोप में लिप्त महिला गैंगस्टर के आलीशान मकान को कुर्क करने के आदेश देहरादून जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं.गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत देहरादून पुलिस की ओर से प्रभावी पैरवी के मध्य नजर ये निर्देश पारित किए गये हैं.. पुलिस के अनुसार अभियुक्ता गैंगस्टर रेखा साहनी के विरूद्ध अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के लगभग डेढ दर्जन मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं.ऐसे में नशे के काले कारोबार से अर्जित अभियुक्ता की मकान संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जायेगा..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा: हरिद्वार चौहरे हत्याकांण्ड का कुख्यात इनामी अपराधी हिमाचल से गिरफ्तार,2 साल से था फ़रार.

बता दें कि SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशे के काले कारोबार मे लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश हैं. इतना ही नहीं ऐसे अभियुक्तों द्वारा नशे के काले कारोबार से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं. इसी क्रम में थाना ऋषिकेश पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 38/23 धारा- 2(बी)/03 गैंगस्टर एक्ट में नामजद अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेन्द्र साहनी निवासी- चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, देहरादून, जो लम्बे समय से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी.और अभियुक्ता के विरूद्ध अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी के लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:  जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश देहरादून शहर में होटल, रेस्टोरेंट व मांस की दुकानों सहित खाद्य सामग्री प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ औचक निरक्षण कर जांच की कार्यवाही..11 चालान के अलावा अनियमितताओं वाले प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी…

पुलिस की मजबूत पैरवी पर संपत्ति कुर्क करने के आदेश

 पुलिस के अनुसार अभियुक्ता द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया तो अभियुक्ता की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध सम्पत्ति,जिसका मूल्य सर्किल दर पर लगभग 13 लाख रुपए और वास्तविक कीमत सर्किल दर से कई गुना अधिक होना ज्ञात हुआ.ऐसे में इस संपत्ति के जब्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस द्वारा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई.पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी देहरादून ने अभियुक्ता रेखा साहनी द्वारा अर्जित की गई उक्त अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के आदेश निर्गत किये गये हैं.ऐसे में अब जल्द ही उक्त सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.?

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: थाना प्रेम नगर पुलिस बनी देवदूत..तेज़ बहाव से उफनती नदी में डूबते हुये 02 व्यक्तियों की बमुश्किल बचाई जान..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें