दिनदहाड़े लूट होने की झूठी शिकायत देकर F.I.R दर्ज कराना पड़ा भारी..SSP दून के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही से सच आया सामने..अब फ़र्जी कहानी गढ़ने वाले शिकायत कर्ता सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई..

मामूली विवाद को लूट बताकर बनाया सनसनीखेज, वादी द्वारा मीडिया को भी फोन कर दी गलत सूचना: पुलिस

डालनवाला क्षेत्र में दिन दहाडे घर में घुसकर लूट की घटना निकली फर्जी.. 

शिकायतकर्ता का अपनी डेयरी में काम करने वाले युवक से सैलरी देने को लेकर चल रहा था विवाद..

युवक द्वारा शिकायतकर्ता को डराने की नियत से अपने गांव के रिश्तेदारों को बुलाया था देहरादून..

मामूली धक्का मुक्की की घटना को सनसनीखेज बनाने के लिये शिकायतकर्ता ने गढी थी लूट की झूठी कहानी: पुलिस

देहरादून: डालनवाला क्षेत्र में एक डेयरी संचालक द्वारा लूट की सनसनीखेज झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में FIR दर्ज कराने का मामला सामने आया है..मामलें की गंभीरता को देखते हुए जब दर्ज मुकदमें में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो,लूट की कहानी पूरी तरह से झूठी निकली..प्रारंभिक जांच में पता चला कि डेयरी संचालक द्वारा अपने यहाँ काम करने वाले एक कर्मचारी को तनख्वाह न देने पर दोनों के बीच गाली-गलौच कर कहासुनी का विवाद हुआ.इसके बावजूद तनख्वाह के पैसे ने मिलने कर्मचारी ने जब अपने दो दोस्तों को सहारनपुर से बुलाकर डेयरी संचालक से तनख्वाह के रुपये मांगे तो,फिर से दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज और धमकी देने जैसा विवाद हुआ. मौके में मामला बिगड़ता देख डेयरी संचालक ने लूटपाट होने की बात कहते हुए शोर मचाकर चिल्लाना शुरू किया.ऐसे में मामला कही और जाता देख पैसे लेने आये दोनों युवक बाइक में सवार होकर मौके से फरार हो गए..इस घटना के बाद डेयरी संचालक द्वारा सनसनीखेज रूप में लूट की कहानी गढ़ते हुए  थाना डालनवाला में लिखित शिकायत देकर बताया कि दिनदहाड़े उत्तर प्रदेश के बदमाशों द्वारा उनके साथ लूटपाट की.. मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया.लेकिन मामला SSP के संज्ञान में आते ही कुछ बातों पर संदेह होने पर जब गहनता से सीसीटीवी फ़ुटेज की टेक्निकल पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल की तो मामला लूटपाट का पूरी तरह गलत निकाला. मामला डेयरी संचालक और उसके पास काम करने वाले कर्मचारी के बीच लेनदेन विवाद का निकाला.

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में दर्दनाक हादसा,शादी समारोह से लौट रहा वाहन खाई में गिरा,02 लोगों की मौत,10 को SDRF ने बमुश्किल किया रेस्क्यू..

वही पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद जब इस घटना के सम्बन्ध में पुनः डेयरी संचालक (शिकायतकर्ता) से पूछताछ की तो उसके द्वारा उक्त घटना की सही जांच को स्वीकार करते हुये बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान था,जिसके चलते उसके द्वारा लूट की झूठी सूचना देकर FIR दर्ज कराई गई थी.अब पुलिस शिकायतकर्ता सहित दूसरे पक्ष के अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी हैं.. 

कोतवाली डालनवाला पुलिस अनुसार 06 फरवरी 2025 को शिकायत कर्ता (वादी)सौरभ कुमार पुत्र अभिमन्यु निवासी-ग्राम खुर्रामपुर,तहसील- बेहट, सहारनपुर, (यूपी) हाल पता:  1A बलबीर रोड, डालनवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर एक लिखित प्रार्थना दिया गया.शिकायत कर्ता ने अपने तहरीर में बताया कि हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 6 फरवरी दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर उनके गले से सोने की चैन लूट ली.घटना करने के बाद  दोनों मौके से फरार हो गये.प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर धारा- 333/309(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी पेपर लीक मामले में अब रिटायर्ड शिक्षक की गिरफ्तारी,कई संदिग्ध रडार में,जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां

लेकिन दूसरी तरफ घटना की प्रारंभिक विवेचना में कुछ सामने आए तथ्यों में संदिग्धता प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए.इसी क्रम में जब डालनवाला थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल का फील्ड यूनिट से निरीक्षण कराने के उपरान्त आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तो कहानी में संदेह गहरा गया.सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त वादी के घर से बाहर एक मोटर साइकिल से जाते दिखायी दिये.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उक्त वाहन का नम्बर: यू0पी0-11-सीयू-7185 स्पलेंडर मो0सा0 होना प्रकाश में आया. पुुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल के नम्बर को ट्रेस कर एक टीम को जनपद सहारनपुर रवाना किया गया,जहां पुलिस टीम द्वारा वाहन स्वामी से उक्त सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 04/02/2025 को उनकी मोटर साइकिल को उनके ही गावं के रहने वाले शुभम कुमार पुत्र रविन्द्र चौधरी निवासी- फतेहपुर जट, पोस्ट- नकुड़, थाना- नकुड़,जिला- सहारनपुर, (यूपी) और विशाल पुत्र सुरेश चौधरी निवासी-फतेहपुर, थाना-नकुड़, जिला- सहारनपुर किसी काम से मांगकर ले गये थे. घटना में संदिग्ध व्यक्ति शुभम कुमार और विशाल को दबिश देकर हिरासत में पूछताछ के लिए देहरादून आराघर चौकी पर लाया गया.

पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि उनके गांव के रिश्तेदार अमनदीप पुत्र रतन सिंह निवासी- फतेहपुर जट, थाना- नकुड़, जिला- सहारनपुर, उ0प्र0 ने उन्हें फोन के माध्यम से बताया था कि वह सौरभ कुमार की डेयरी में काम करता है,जो उसे परेशान कर रहा है.और उसकी सैलरी के पैसे नहीं दे रहा है.ऐसे में अमनदीप ने ही उन्हें सौरभ कुमार से उसकी सैलरी के पैसे दिलवाने व उसे डराने-धमकाने के लिए देहरादून बुलवाया था. 04 फरवरी 2025 को वे दोनों सौरभ कुमार के किराये के मकान में आये और उसके साथ बातचीत के दौरान उनकी आपस में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हो गयी.इसी दौरान सौरभ कुमार के चीखने-चिल्लाने पर वे लोग अपनी मोटरसाइकिल से वहां से भाग गये. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- रिलायंस लूट कांड: डकैतों की धरपकड़ में खुद मोर्चा संभाल 5 दिनों से बिहार में डटे रहे SSP.. दून पहुँचकर मीडिया से साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां.. समय लग सकता हैं,लेकिन लुटेरों को सलाखों के पीछे धकेल कर ही दम लेंगे: SSP देहरादून...

पुलिस कार्रवाई में इसके बाद पूरे घटनाक्रम में प्रकाश में आये अमनदीप को भी पूछताछ के लिए चौकी आराघर पर लाया गया,जहाँ  उसके द्वारा बताया गया कि उसका डेयरी मालिक सौरभ कुमार के साथ सैलरी ना देने के कारण विवाद चल रहा था,जिसके चलते डेयरी मालिक द्वारा सैलरी मांगने पर अक्सर उसके साथ बदतमीजी की जाती थी.ऐसे में उसके द्वारा डेयरी मालिक सौरभ कुमार को डरा-धमकाकर सैलरी लेने की नियत से अपने रिश्तेदार शुभम कुमार व विशाल को सहारनपुर से देहरादून में बुलवाया गया था.वही घटना में वादी की सोने की चेन लूट ले जाने के भी कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुये. और फिर दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ने भी पुनः पूछताछ में अपनी गलती मानते हुए खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें