जॉलीग्रांट स्थित होटल में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामलें में पुलिस का आधिकारिक बयान….गैंगरेप की खबर पूरी गलत: पुलिस.. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की घटना.. सोशल मीडिया झूठी ख़बर फैलाने वालों पर कार्रवाई तय: पुलिस

मृतका के साथ होटल में जाने वाले युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज..आरोपी युवक पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी :SP देहात

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सिलसिलेवार इन दिनों सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कर समाज में तनावपूर्ण माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा हैं..ताजा मामला देहरादून के जॉलीग्रांट क्षेत्र से सामने आया है,जहां एक युवती द्वारा होटल में आत्महत्या की घटना को मनघडंत कहानी बनाकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा गैंगरेप की घटना बताकर  खबर सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बर फैलाने का प्रयास किया गया..मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निगरानी में होटल पहुँचकर तत्काल पुलिस जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पूरा मामला फर्जी खबर से उलट निकला..पुलिस जांच अनुसार एक युवती और एक युवक अपनी ही मर्जी से जॉलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में 06 फरवरी 2025 रहने आते हैं.अगले दिन दोनों ही होटल से चेक आउट कर सुबह अपने गंतव्य को निकल जाते हैं.हालांकि सीसीटीवी फुटेज में देखा युवती कुछ ही समय बाद होटल में अपना समान छुटने का बहाना फिर से होटल के उसी कमरे में आती है,और वहां पंखे से लटककर खुदकुशी कर लेती है..काफ़ी देर तक जब युवती होटल के कमरें से बाहर नहीं आती तो, होटल कर्मियों द्वारा काफी आवाज़ देकर कमरा खोलने के बोला जाता हैं, लेकिन कमरा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुलता.ऐसे में कुछ संदेह होने पर होटल कर्मचारी द्वारा मैनेजर को बताया जाता है,जिसके बाद होटल मैनेजर द्वारा जोलीग्रांट पुलिस को पूरी जानकारी देकर सूचना दी जाती हैं.इसके बाद पुलिस होटल पहुंचकर कर्मचारियों की मदद से कमरा नंबर 107 को तोड़कर खोलती हैं तो युवती की लाश पंखे से चादर में लटकती हुई मिलती है.वही कुछ देर में बाद इस घटना की जानकारी फैलते ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा बिना कुछ जाने होटल में गैंगरेप के अफवाह सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है.ऐसे में अब  अति संवेदनशील मामलें पर भी बिना जाने फर्जी और झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है..

यह भी पढ़ें 👉  ट्रांसफर: देहरादून जनपद में तैनात 16 महिला पुलिस दारोगाओं के तबादलें..

वही पूरे मामलें पर SP देहात जया बलूनी ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में गैंगरेप जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. ऐसे सोशल मीडिया पर गलत ख़बर प्रसारित करने से मृतका के परिजन भी आहत हुए हैं.मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के सही कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी. SP देहात के अनुसार मृतक युवती के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है..वही इसके साथ SP जया बलूनी ने कहा कि इस घटनाक्रम पर झूठी और अफ़वाह भरी ख़बर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही हैं.

बाईट:जया बलूनी,SP देहात,ऋषिकेश..

पुलिस की जांच में घटना से संबंधित इन बातों की हुई पुष्टि

डोईवाला पुलिस के अनुसार अब तक कि जांच में मृतिका द्वारा स्वयं आत्महत्या किया जाना पाया गया है.मृतका के होटल का कमरा अंदर से बंद था,जिसको स्थानीय होटल संचालक,108 के कर्मचारी और पुलिस टीम के द्वारा तोड़कर खोला गया.शव को फंदे से उतारकर हिमालय जॉली ग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वही दूसरी तरफ मृतका के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी तक घटना के संबंध में  कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.  शिकायत मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  धर्मनगरी में गाँजे की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार..नशे के खिलाफ Action जारी रहेगा:SSP हरिद्वार..

मृतका का पोस्टमार्टम न करने का अनुरोध किया गया

पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों के संबंध में जानकारी करने पर उसकी दो बुआओं के जॉलीग्रांट क्षेत्र के रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिन्हें घटना की जानकारी देते हुए अन्य परिजनों के साथ जॉलीग्रांट चौकी पर बुलाया गया.घटना के संबंध में रानीपोखरी क्षेत्र में रहने वाले मृतका के दादाजी व उनके साथ आये अधिवक्ताओं द्वारा मृतिका के पिताजी के वर्तमान में बेंगलुरु में होने और उनके शाम तक देहरादून पहुँचने की जानकारी देकर उनके आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में अवगत कराया गया.वही पंचायत नामा और पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया गया.. 

CCTV फुटेज और प्रारंभिक जांच  में युवक-युवती के साथ होटल में कोई अतिरिक्त व्यक्ति नहीं: पुलिस

पुलिस के अनुसार होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज में उक्त युवती अपने दोस्त के साथ 06 फ़रवरी 2025 के रात्रि में होटल में आते हुए दिखी.इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में अगले दिन 07 फरवरी 2025 की प्रातः दोनों वापस जाते हुए दिखाई दिए..हालांकि घटना से थोड़ी देर पहले उक्त युवती के होटल में अकेले वापस आने का फूटेज भी पुलिस को प्राप्त हुआ है..ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के जांच अवलोकन से उक्त दोनों युवक-युवती के आलवा किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया हैं.

 डोईवाला पुलिस 07 फरवरी 2025 को जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी.मैनेजर मनोज कुमार द्वारा फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि 06 फरवरी 2025 की रात्रि उनके होटल के रूम न0 107 में एक व्यक्ति प्रशांत कुमार पटेल पुत्र लाल चंद्र सिंह निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद उम्र 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला और एक युवती रुके थे.नियमानुसार दोनों से होटल में रुकने के लिए अपनी पहचान संबंधित आईडी भी दी थी..अगले दिन 07 फ़रवरी को प्रातः दोनों होटल से चैक आउट कर चले गए .हालांकि कुछ देर बाद में उक्त युवती द्वारा होटल में वापस आकर अवगत कराया गया कि उनका कोई सामान रूम में छूट गया है,और उस सामान को लेने युवती वापस उसी कमरे में चले गयी.युवती ने अपना रूम अंदर से बंद कर लिया. काफी देर तक रूम न खोलने पर होटल मैनेजर द्वारा अपने फोन के माध्यम से पुलिस चौकी जॉलीग्रांट को अवगत कराया गया.इसके बाद  जॉलीग्रांट से पुलिस टीम मौके पर पहुँची.और होटल के उस कमरें को पुलिस ने होटल कार्यरत कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे खोला. कमरे के अंदर मृतिका द्वारा चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नौजवानों से 02 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले इनामी गैंगस्टर को STF ने किया गिरफ्तार..देहरादून में अपनी पहचान बदलकर एक बार फिर से ठगी का जाल…

घटना को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी: पुलिस

पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है.ऐसे में पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी हैं.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें