नकल माफिया हाकम सिंह की बेनामी अर्जित संपत्तियों की खोजबीन पूरी,अब गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़ब्त की कार्रवाई होगी शुरू..

Uksssc पेपर लीक मामलें चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह की अवैध रूप से कमाई गई तमाम तरह की अलग अलग बेनामी संपत्तियों का STF की  टीमों ने  प्रशासन राजस्व की मदद से जांच आंकलन कार्य पूरा कर लिया है.ऐसे में अब गैंगस्टर एक्ट 14 (1)के  अंतर्गत अवैध अर्जित संपत्तियों को ज़ब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पेपर लीक कल माफियाओं पर गैंगस्टर लगाकर उनकी अवैध अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही के निर्देश हुए थे.उसी के तहत DGP अशोक कुमार के आदेश पर STF टीम ने सबसे पहले हाकम सिंह की सेब के बागान,आलीशान रिसॉर्ट, बेशकीमती भवन,7 बैंक खाते सहित करोड़ों कीमत की तमाम अन्य संपत्तियों की तहक़ीक़ात कर जांच पूरी कर ली हैं. ऐसे में अब किसी भी वक्त जिलाप्रशासन की मद्दत से समस्त अवैध रूप से अर्जित चल-अचल संपत्तियों को राज्य सरकार में अटैच करने की कानूनी कार्यवाही शीघ्र की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  फ़र्ज़ी रजिस्ट्री घोटालें से जुड़ा एक और खुलासा: इंग्लैंड NRI महिला की करोडों की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर सौदेबाज़ी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़..03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार..मुख्य अभियुक्त के खिलाफ भूमि धोखाधड़ी के कई मुकदमें..

जांच-पड़ताल में ये निकली अवैध अर्जित संपत्तियों का हाल

STF के अनुसार अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच(एसटीएफ व राजस्व पुलिस) में यह रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर हैं.साथ ही गोविंद वनजीय विहार,पुरोला की जमीन पर अवैध निर्माण पाया गया है.रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने की पुष्टि ही.ऐसे में अभियुक्त द्वारा इस रिजॉर्ट का संचालन अवैध रूप किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में साइबर क्राइम ने निपटने के लिए तैयार हो रहे हैं साइबर कमांडो,टॉप क्रिमिनलों पर होगी STF की कड़ी निगरानी: DGP

वही दूसरी उत्तरकाशी के मोरी में दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा किया जाना प्रकाश में आया है.

  गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त हाकम सिंह के 7 बैंक अकाउंट का पता चला है जिसमे लाखो के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुआ है. ऐसे में इन बैंक खातों में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक रकम को फ्रिज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  ध्वस्तीकरण: ईस्ट-होपटाउन और आर्केडियां ग्रांट के अवैध निर्माण पर चला ध्वस्तीकरण का डंडा.. पुलिस को करना पड़ा भारी विरोध का सामना !

STF टीम जांच-पड़ताल के इसके अतिरिक्त हाकम की अवैध अर्जित प्रोपर्टीयों में करीब 5 हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव,1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी,3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास,  2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी गाँव के पास हैं. जबकिं देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर एक तीन मंजिला आलीशान मकान है. STF रिकॉर्ड जांच में शामिल इन सम्पतियों की कीमत करोड़ों में होने की संभावना है..वही दूसरी तरफ हाकम की चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य लोगों के नाम कुछ लग्जरी वाहनों का भी पता  चला है.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें