FIR: सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुँचाने के आरोप में बॉबी पंवार सहित कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज..

सरकारी सोलर प्लांट में तोड़ फोड़ कर राजकीय संपति को नुकसान पहुँचाने पर बॉबी पंवार व उसके सहयोगियों पर अभियोग पंजीकृत..

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की राजकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने के आरोप में बॉबी पंवार सहित कई लोगों पर देहरादून पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार डाकपत्थर विकासनगर स्थित पोचमपैड कम्पनी के सोलर प्लांट पर अपनी अनुचित मांगों को लेकर तालाबन्दी कर प्लांट के अन्दर घुसकर सप्लाई को बंद कर आइसोलेटर बॉबी पंवार द्वारा हटाया गया.इसके बाद प्लांट में तोड़ फोड की गई,जिसके कारण सोलर प्लांट में ब्लास्ट होने से प्लांट के 02 इन्वर्टर व स्टार्टर जल कर नष्ट हो गये.बॉबी पंवार और उनके सहयोगियों द्वारा इस कृत्य से राज्य सरकार की सम्पति को नुकसान पहुँचाया गया..ऐसे में शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में बुद्धवार -12 फरवरी 2025 को विपक्षीगण 1- बाबी पंवार 2- पिंटू 3- अरविन्द सागर 4- सियाराम व उनके अन्य साथियों  के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -189(2)/324(3) BNS व धारा-3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुक़दमा दर्ज कर विवेचना जारी..

यह भी पढ़ें 👉  SDRF नवनिर्मित मुख्यालय का मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य लोकार्पण,23 हेक्टेयर भूमि में बने हेडक्वॉर्टर को SDRF Center for Excellence के रूप में विकसित.

कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार 12 फरवरी 2025 को मौहम्मद आजम पुत्र स्व-मौहम्मद हमीद निवासी जीवनगढ विकसनगर देहरादून प्रतिनिधि पोचमपैड कन्सट्रक्शन कंपनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज करायी गई.. शिकायत पत्र अनुसार विपक्षीगण 1- बाबी पंवार 2- पिंटू 3- अरविन्द सागर 4- सियाराम व उनके अन्य साथियों द्वारा 11 फ़रवरी 2025 की दोपहर लगभग 01 बजे डाकपत्थर विकासनगर स्थित पोचमपैड कम्पनी के सोलर प्लांट पर अपनी अनुचित मांगों को लेकर तालाबन्दी कर प्लांट के अन्दर घुसकर सप्लाई को बंद कर आइसोलेटर हटाया गया.इसके बाद प्लांट में तोड़ फोड की गई,जिसके कारण सोलर प्लांट में ब्लास्ट होने से प्लांट के 02 इन्वर्टर व स्टार्टर जल कर नष्ट हो गये..

यह भी पढ़ें 👉  फ़रार पार्षद के घर ढोल-नगाड़े बजा 82 CRPC कुर्की का नोटिस चस्पा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें