देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होते ही पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं का सैलाब उम्र रहा है.. इसी बीच यमुनोत्री धाम में पर्याप्त संख्या में श्रद्धालु फूल हो चुके हैं.. ऐसे में और अधिक श्रद्धालुओं को भेजने के जोखिम को देखते हुए हो उत्तराखंड पुलिस द्वारा यमुनोत्री धाम श्रद्धालुओं से एक दिन की यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है..
आज यात्रा स्थगित करने की अपील
उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर आवश्यक सूचना का पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि,आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं.अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है.ऐसे में जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे हैं,उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री धाम जी की यात्रा स्थगित करें..