ISBT सामुहिक दुष्कर्म केस: मजबूत इन्वेस्टिगेशन के लिए SSP देहरादून ने गठित की SP सिटी के नेतृत्व में संयुक्त विशेषज्ञों की SIT टीम…दिल्ली से देहरादून तक Surveillance टीम की मद्दत से स्पेशल SIT पुलिस दुष्कर्म वाली बस की तहकीकात करेंगी.. सभी टीमें देहरादून से दिल्ली तक गहन जांच-पड़ताल के लिए रवाना..

पुख़्ता साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पुलिस रिमांड जल्द: SSP दून

दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से लेकर बस के बीच में रुकने ढाबा आदि से लेकर ISBT तक CCTV फुटेज के लिए Surveillance टीम लगायी गई.

देहरादून: बीते 13 अगस्त 2024 की देर रात आईएसबीटी परिसर के अंदर 16 साल की नाबालिक किशोरी के साथ बस में हुए सामुहिक दुष्कर्म की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मजबूत इन्वेस्टिगेशन के लिए SP सिटी के नेतृत्व में संयुक्त विशेषज्ञों की एक स्पेशल SIT टीम का गठन किया है. ताकि कोर्ट समक्ष केस से जुड़े हर पहलु पर पुख़्ता सबूत पेशकर  आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सकें..एसएसपी ने इसके लिए FSL (फॉरेंसिक टीम) के साथ मोबाइल सर्विस लांस,सीसीटीवी कैमरा एक्सपट्र्स और जांच-पड़ताल में एक्सपर्ट SIT पुलिस टीम को दिल्ली से लेकर देहरादून तक उस बस की संघन जांच-पड़ताल के लिए रवाना किया हैं, जिसमें देहरादून ISBT आकर दुष्कर्म हुआ..बस दिल्ली से नाबालिग को कैसे बस में बैठाकर देहरादून तक कहाँ-कहाँ होटल-ढाबे आदि स्थानों में रुकी.इन सब तरह की बातों में संयुक्त SIT टीम जांच-पड़ताल कर केस से जुड़े हर तरह के साक्ष्य व सबूतों को एकत्र करेंगी. ताकि कोर्ट के समक्ष आरोपियों के खिलाफ इस केस में सख्त से सख्त सजा दिलाने की पैरवी जा सकें..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एसएसपी का एक और महत्वपूर्ण कदम: बॉर्डर एरिया की सुरक्षा को किया जाएगा और अधिक दुरुस्त..सीसीटीवी कैमरों का प्रभावी जाल बनाकर अपराधियों पर रखी जाएगी 24×7 नजर..सभी थाने-चौकी के बोर्ड पर प्रचार-प्रसार लिखे विज्ञापन हटाने को लेकर सात दिन का अल्टिमेटम..

अब SIT टीम द्वारा दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से लेकर बस के बीच में रुकने वाले STOP व सभी ढाबों आदि से लेकर ISBT देहरादून तक कि CCTV फुटेज लेने के लिए Surveillance टीम लगायी गई है.ताकि आरोपियों के खिलाफ साइंटिफिक एविडेंस के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी कोर्ट के समक्ष मजबूत पैरवी के लिए पेश किए जा सकें..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा:एक और इनामी बदमाश को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा….03 सप्ताह में 20 इनामी गिरफ्तार..312 वांटेड अपराधियों पर कानूनी शिकंजा..

पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपियों की पुलिस रिमांड जल्द:एसएसपी दून

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने इस केस में SIT टीम को जल्द ही पुख्ता साक्ष्य व सबूतों को एकत्र  जेल में बंद अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के भी दिशानिर्देश दिए हैं..साथ ही SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि,इस मुक़दमें के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्यों को एकत्र किया जाए..ताकि मजबूत साक्ष्यों के आधार पर  न्यायालय में भी अभियुक्तों के खिलाफ ठोस पैरवी सुनिश्चित की सकें.. 

यह भी पढ़ें 👉  थाने में सिपाही की दबंगई..देशी तमंचे से फायर.. एसएसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर 02 जवानों को किया निलंबित..जांच के आदेश..

केस मजबूती के लिए SIT की प्रतिदिन समीक्षा:SSP दून

एसएसपी ऑफिस के अनुसार इस केस की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा गठित की गई SIT टीम की नियमित रूप से की जाने वाली कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी.ताकि केस को मजबूत बनाने में कोई कोर-कसर न रहें..

पुलिस के अनुसार आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में थाना पटेल नगर पर पंजीकृत मु०अ०सं० – 517/24 धारा 70(2) BNS और 5(g)/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं. इस प्रकरण की संवेदनशीलता और मुक़दमें की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा SP सिटी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें