देहरादून जिलाधिकारी की सराहनीय पहल से आमजन में ख़ुशी..लंबे समय अटके पड़े 2225 दाखिला खारिज का DM ने स्वयं कोर्ट में बैठकर किया निस्तारण.. तहसीलदार कोर्ट में चल रहे 10 विवादित वादों सहित 50 विरासत का भी निस्तारण…

देहरादून जिलाधकारी सोनिका की सराहनीय पहल के तहत लंबे समय से अटके पड़े 2225 दाखिल खारिज का विशेष आयोजित शिविर में मंगलवार निस्तारण कर दिया गया.इसमें तहसीलदार कोर्ट में चल रहे 10 वादों सहित 50 विरासत का भी निस्तारण किया गया. जानकारी के मुताबिक कई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होने के बावजूद किन्ही कारणों से दाखिल खारिज के ना होने और विरासत जैसे मामलों का भी जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विशेष शिविर में दाखिल खारिज कर निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी की इस पहल से दाखिल खारिज से वंचित हुए लोगों के वाद निस्तारण होने से उनके चेहरे में खुशी नजर आई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  सख्ती: अवैध खनन/ओवरलोडिंग के खिलाफ दून पुलिस की लगातार  कार्यवाही जारी..07 डम्पर,02 ट्रक सहित 01 ट्रेक्टर ट्राली सीज..
बाइट:सोनिका,जिलाधिकारी, देहरादून..

 बता दें जिलाधिकारी सोनिका  तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में आज तहसील सदर में  तहसील दिवस/ विशेष शिविर आयोजित करते हुए  अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन,प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.मंगलवार तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने स्वयं कोर्ट में बैठकर पायलिया निकलवाई एवं मामलों का निस्तारण करवाया. जिलाधकारी के मुताबिक मंगलवार तहसील दिवस में अब यह विशेष शिविर आगे भी इसी तरह जारी रहेगा .

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: उत्तराखंड में 100 से अधिक शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी…स्टॉक रजिस्ट्रर में गड़बड़ी और ओरवरेटिंग वाली दुकानें होंगी सीज….CM धामी के निर्देश पर कार्रवाई अभियान जारी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें