देहरादून: उत्तराखंड STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,थाना रायवाला इलाके से 4 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गैंगस्टर जोगिंदर सिंह को STF में बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. देहरादून से 2000 किलोमीटर दूर कोलकाता के 24 परगना से सटे बांग्लादेश बॉर्डर होबरा क्षेत्र से गिरफ्त में आया गैंगस्टर जोगिंदर वहाँ अपना नाम एवं पहचान और हुलिया बदल बीते 4 वर्षो से छिपकर वहां भी अवैध धंधा कर रहा था..STF के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त जोगिन्दर पर 2019 में देहरादून के रायवाला केंट क्षेत्र में फर्जी चिट फंड फाइनेंस कंपनी खोल आमजन मोटी रकम हड़पने का आरोप है.जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने थाना रायवाला क्षेत्र में एयरवेज इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्जी फाइनेंस कंपनी खोली थी.जिसमें जनता को 15 दिनों में किश्तों के आधार पर डेड गुना पैसा वापस करने का लालच देकर निवेश कराया गया.लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.कई लोग जोगिन्दर की बातों में आकर उसकी फर्जी कंपनी में मोटी रकम निवेश कर ठगी का शिकार हो गए. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2019 में पहले मुकदमा दर्ज किया और फिर जैसे ही अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई शुरू हुई वो फ़रार हो गया.हालांकि पुलिस उस समय इस फर्जी कंपनी में कार्यरत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की.
देहरादून से फरार होकर बांग्लादेश बॉर्डर पर क्रिप्टोकरंसी का धंधा..
STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मूल रूप से हरियाणा का रोहतक निवासी गैंगस्टर जोगिंदर सिंह पुत्र रघवीर सिंह दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही हैं.पुलिस नौकरी के दौरान भी उसके द्वारा कई भ्रष्टाचार और अनिमितताओं के क्रियाकलापों को अंजाम दिया गया था जिसके चलते उसे सर्विस से टर्मिनेट कर दिया गया था.दिल्ली पुलिस की नौकरी से बर्खास्त होने के बाद भी अभियुक्त अलग-अलग अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया.2019 में रायवाला में फर्जी निवेश कंपनी के जरिये लोगों का पैसा हड़पने के बाद गैंगस्टर जोगिंदर सिंह रायवाला से फरार होकर वर्तमान में कोलकाता से सटे बांग्लादेश बॉर्डर होबरा क्षेत्र में क्रिप्टोकरंसी का धंधा चला रहा था.