सख़्ती: आदेशों की नाफरमानी और नशा तस्करी में लगाम न लगाने के आरोप में गढ़वाल आईजी ने थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को किया सस्पेंड.. सभी थानाध्यक्षों को भी मिली चेतावनी..पूरे प्रकरण में जांच के आदेश भी..

देहरादून.. वीकेंड के दौरान जनपद देहरादून से लगते यूपी सहारनपुर  बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग में लापरवाही बरतने और नशा तस्करों पर लगाम न लगाने के आरोप में गढ़वाल आईजी ने क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष को नाफरमानी के चलते सस्पेंड कर दिया है.. इतना ही नहीं गढ़वाल आईजी ने साफतौर पर सभी थाना प्रभारीयों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करी पर लगाम न लगा पाने और कानून व्यवस्था पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉  भूमाफियां अमरीक गैंग पर देहरादून पुलिस की सख़्ती जारी..करोडों की धोखाधड़ी में फरार चल रहे अभियुक्तों की संपत्ति कुर्की उद्धघोषणा करने ढोल-नगाड़े के साथ हरियाणा पहुँची दून पुलिस..

पूरे प्रकरण की जांच राजपत्रित अधिकारी से करने के आदेश:IG

 गढ़वाल आईजी के अनुसार नव वर्ष के दौरान रेंज के प्रत्येक थानाध्यक्ष को बॉर्डर/संवेदनशील क्षेत्रों में चैकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया था.लेकिन वीकेंड होने के फलस्वरुप थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को बॉर्डर की संवेदनशीलता के दृष्टिगत चैक पोस्ट पर चैकिंग के लिए दूरभाष पर व्यक्तिगत रुप से बताने के बावजूद भी चैकिंग पर उपस्थित नहीं मिले. इसके अतिरिक्त पूर्व में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गये थे कि यदि किसी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना प्राप्त होती है या किसी अन्य थाने द्वारा उस थाना क्षेत्र में तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाता है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. उल्लेलखनीय है कि विगत दिनों में राजपुर थाना पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के दो विदेशी नागरिकों  को कोकेन के साथ गिरफ्तार किया गया था.जो कि क्लेमेन्टॉउन थाना क्षेत्र में काफी लम्बे समय से रह रहे थे.जबकि क्लेमेन्टॉउन थाना पुलिस को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं थी जो कि थानाध्यक्ष की नशा तस्करी को रोकने के प्रयास में नकारात्मक रुख को प्रदर्शित करता है.ऐसे में थानाध्यक्ष अपने पदेन कर्तव्यों का निवर्हन करने में विफल रहा है. इसी लापरवाही के दृष्टिगत थानाध्यक्ष क्लेमेन्टॉउन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया.वही एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराना सुनिश्चित करें..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:CM धामी के सख्त निर्देशों पर राजधानी देहरादून में चला युद्धस्तर पर चेकिंग अभियान….SSP अजय सिंह द्वारा स्वयं अगुआई करते हुए ताबड़तोड़ होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों और फूड वैनों पर आकस्मिक चैकिंग कर पुलिसिया कार्रवाई की.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें