Good Job: एक साथ गुमशुदा हुई 03 नाबालिग छात्राओं को 12 घण्टें के अंदर दिल्ली NCR से दून पुलिस में सकुशल किया बरामद..

महिला एवं बाल अपराधों के प्रति गम्भीर दून पुलिस:SSP दून....बालिकाओं की सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों ने SSP दून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया..

सेलाकुई क्षेत्र से एक साथ गुमशुदा हुई थी 03 नाबालिग.

एक साथ 03 नाबालिगों के गायब होने की घटना का एसएसपी दून द्वारा संज्ञान लेते हुए बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को दिये थे आवश्यक सख़्त निर्देश..

देहरादून: सेलाकुई क्षेत्र से एक साथ गुमशुदा हुई तीन नाबालिग छात्राओं को 12 घंटे के अंदर देहरादून पुलिस ने दिल्ली NCR आनंद विहार से सकुशल बरामद किया है. घटना के उपरांत देहरादून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से अपने बच्चों को सकुशल वापस पाने वाले परिजनों ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह की कार्यशैली की खूब प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें 👉  JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी.SIT ने अब मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो भाईयों को दबोचा..

घरवालों से नाराज होकर एक साथ निकल पड़ी तीनों नाबालिग सहेलियां..

सेलाकुई थाना प्रभारी पी०डी०भट्ट के अनुसार घरवालों से नाराज होकर तीनों स्टूडेंट्स सहेलियां अचानक देहरादून के सेलाकुई से लापता होने की सूचना मिली.परिजनों से शिकायत मिलते ही,मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सेलाकुई पुलिस को त्वरित  कार्रवाई कर नाबालिक छात्रों की सकुशल बरामदगी के सख्त निर्देश दिये.. इसी क्रम में थानाध्यक्ष सेलाकुई पी०डी०भट्ट के नेतृत्व में मैन्युअल पुलिसिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया व सर्विलांस के जरिए पुलिस समय रहते खोजबीन करते दिल्ली एनसीआर पहुंची जहां आनंद विहार से तीनों गुमशुदा छात्राओं को कुशल बरामद किया

थाना सेलाकुई पुलिस के मुताबिक सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ घर से बिना बताये कहीं चली गई है.और काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिल रही है.प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया.ऐसे में प्रकरण की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत नाबालिगों की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये. जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही मैनुवल पुलिसिंग के अन्तर्गत सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.इसके अतिरिक्त सर्विलांस व सोशल मीडिया मानिटरिंग की सहायता से भी आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई. पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को उक्त तीनों नाबालिग बालिकाओं को आनंद विहार दिल्ली NCR क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नई तारीखें घोषित..जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम.

दिल्ली से वृदांवन जाने की योजना में थी तीनों गुमशुदा बालिकाएं…

वही पुलिस पूछताछ में नाबालिग द्वारा बताया गया कि घर वालों से किसी बात पर नाराजगी के चलते वो अपनी दो अन्य सहेलियो के साथ दिल्ली गयी थी,जहां से उन तीनों की योजना वृदांवन जाने की थी. इससे पुलिस टीम द्वारा उन्हें बरामद कर लिया गया. नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर उनके परिजनों द्वारा दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी..01 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब के साथ 02तस्कर गिरफ्तार…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें