Good News: पुलिस क्लस्टर योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर देहरादून पुलिस ने मारी बाजी..02 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल..अब ऑल इंडिया चैंपियनशिप की तैयारी…

SSP देहरादून ने स्वर्ण पदक विजेताओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनांए..

देहरादून: उत्तराखंड के अंतर्जनपदीय पुलिस क्लस्टर योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर देहरादून पुलिस ने 02 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक हासिल किया है.18 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक नैनीताल के रामनगर IRB प्रथम, बैलपढाव में पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग/पावर वेटलिफ्टिंग व योगा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.इसमें 11 जनपद/वाहिनीयों की टीमों के 250 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया गया.इसी दौरान जनपद देहरादून की योगा टीम द्वारा योगा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड व 01 सिल्वर पदक प्राप्त कर चल बैजन्ती ट्राफी प्राप्त की. जनपद देहरादून से इस योगा प्रतियोगिता में सब-इंस्पेक्टर अभिसूचना कुलजीत सिंह(45 से 55 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान में गोल्ड व अपर उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश पुरोहित(45 से 55 आयु वर्ग) ने द्वितीय स्थान में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.जबकि हेड कॉन्स्टेबल विनय भारद्वाज(28 से 35 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया..

यह भी पढ़ें 👉  बकरीद (ईद) को लेकर दून में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाए पुख़्ता, धार्मिक उत्पात-आराजकता फेलानें वालों पर रासुका लगाई जाएगी,किसी भी दशा में संवेदनशील स्थानो व धार्मिक स्थलो के पास कुर्बानी ना हो: SSP

एसएसपी देहरादून में पदक विजेताओं की सराहना करते हुए ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी..

 रामनगर में आयोजित योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पदक विजेताओं और अन्य प्रतियोगियों द्वारा सोमवार 22 जुलाई 2024 को एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट की.इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा योगा प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनांए दी.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP की दूरदर्शिता से चक्रव्यूह में फंसा 01 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर..अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 08 लाख  कीमत की 10 मोटर बाइकें बरामद..आदतन आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ़ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा :- एसएसपी देहरादून

आगामी सितंबर माह में ऑल इंडिया चैंपियनशिप

जानकारी के अनुसार आगामी सितंबर 2024 में झारखंड में इसी तरह की ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग/पावर वेटलिफ्टिंग व योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अपने राज्य में प्रथम स्थान पाने के बाद देहरादून पुलिस टीम द्वारा अब आगामी ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए कमर कस जोरशोर से तैयारीयों में जुट गई है. एसएसपी देहरादून द्वारा अपने जनपदीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून FDA का क्वालिटी चेक अभियान जारी, तीन दूध और दो मिठाई सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें