Good work: तालाबंद घर में हुई बड़ी चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा..शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर राजपुर पुलिस ने लाखों के ज़ेवरात किये बरामद..

गिरफ्तार नशा ग्रस्त अभियुक्त पूर्व में भी कई अपराधों में जेल जा चुका है: राजपुर पुलिस. 

देहरादून: राजपुर क्षेत्र स्थित धोरण खास में एक बंद घर में तालातोड़ सेंधमारी कर लाखों रुपए के कीमती जेवरात चुराने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ₹05 लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद किए हैं.थानाध्यक्ष राजपुर पी.डी.भट्ट के अनुसार आई.टी.पार्क के समीप तपोवन रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया अभियुक्त राहुल नशे का आदि हैं.जिसके कारण वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए बंद घरों में धावाबोल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.अभियुक्त पूर्व में भी अलग-अलग अपराधों में जेल जा चुका हैं.

थाना राजपुर पुलिस के अनुसार बीते 24 जनवरी 2025 को शिकायतकर्ता रविंद्र शर्मा निवासी धोरण खास,निकट आईटी पार्क, देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया.शिकायत पत्र में रविंद्र शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके धोरण खास स्थित बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व नगदी चुरा लिए हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक 2021 केस जांच क्लोजिंग को ओर,अब इन दो जांच पर STF का पूरा फ़ोकस..

वही घटना के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी.सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया,साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया..इसी क्रम

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: PRD के जवान ने बिना मास्क शादी में जा रहे लोगो को सिखाया सबक. मैरिज हॉल से पहले दौड़ाया मेडिकल शॉप .बालावाला क्षेत्र का मामला । देखिए वीडियो..

 पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से 30 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आई०टी० पार्क के पास तपोवन रोड पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त राहुल को चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया..

चोरी की ज्वेलरी को बेचने की फिराक में था अभियुक्त, पुलिस में समय रहते थे दबोचा..

राजपुर थाना प्रभारी पी.डी. भट्ट के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल द्वारा बताया गया कि वह आर्य नगर नई बस्ती का निवासी है.और नशे का आदी है.अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.इस घटना में प्राप्त ज्वैलरी को अभियुक्त बेचने की फिराक में था.लेकिन समय रहते ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.. राजपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इससे पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में जेल जा चुका हैं. ऐसे में अब इस सम्बंध में जांच-पड़ताल जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान,10 हज़ार से अधिक लाहन किया गया नष्ट.घने जंगलों और नालों के बीच गुप्त अड्डों तक पहुंची पुलिस.

 गिरफ्तार अभियुक्त:-

 राहुल कुमार उर्फ सिद्धार्थ पुत्र सतीश निवासी आर्य नगर नई बस्ती थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 25 वर्ष..

बरामदगी:-

1- घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी.

आपराधिक इतिहास:-

1- मु०अ०स०- 312/24, धारा- 303/ 317(2) भा0न्या0सं0 थाना रायपुर ..

2- मु०अ०स०- 386/22, धारा- 379/411 भा0द0वि0, थाना रायपुर.

3- मु०अ०स०- 04/24, धारा- 379/411 भा0द0वि0, थाना डालनवाला..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें