एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से नशा तस्करों के सारे हथकंडे हो रहे नाकाम… किसी भी माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करेंगे सभी जाएंगे सलाखों के पीछे :- SSP देहरादून
माल सप्लाई के लिए सप्लायर द्वारा किया जाता था कोबरा क्यूआर कोड का इस्तेमाल..
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्र रहते थे कोबरा गैंग के Soft Target..
युवा वर्ग अक्सर नशा तस्करो का सॉफ्ट टारगेट रहता है , युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नही करने देंगे, नशा तस्करी के सभी तरीको पर दून पुलिस की सतर्क दृष्टि है, सभी नशा तस्कर चाहे वो किसी भी माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करेंगे सभी जाएंगे सलाखों के पीछे :- एसएसपी देहरादून
देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है..इसी क्रम में सोमवार 04 फरवरी 2024 को थाना राजपुर पुलिस टीम द्वारा ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शहनशाही रिजॉर्ट के पास दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन कोबरा ड्रग्स तस्करी गैंग के अभियुक्त सरोवर कुमार पुत्र मुक्ति पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को 03.30 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया..अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 8/21/27/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया..
बकायदा हाईटेक तरीके से क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करने के बाद दी जाती ड्रग्स की डिलीवरी..
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सरोवर कुमार द्वारा बताया गया कि वह उक्त मादक पदार्थो को विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता है..अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे कोकीन प्रिंस व तनिष्क नाम के व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है..जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है, वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है,तत्पश्चात अभियुक्त सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है. प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति द्वारा बेची जाती है.और उसके द्वारा ही बताया जाता है कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है.. डिलीवरी के लिये मोहित द्वारा सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है.वही सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पूर्व ही उक्त कोड उपलब्ध करा दिया जाता है..
ऐसे में अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों तनिष्क व प्रिंस को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग कुठाल गेट बैरियर के पास से 38.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनके विरुद्ध थाना राजपुर में धारा 8/21/27/ 29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया. प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं..
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1-सरोवर कुमार पुत्र मुक्ति पासवान निवासी 201 गुरुद्वारा के पास कावली रोड ,थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
2-तनिष्क पुत्र रमेश आनंद ओल्ड कनॉट पैलेस चकराता रोड थाना गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 22 वर्ष।
3-प्रिंस राज पुत्र प्रेम राज निवासी 285 कृष्ण नगर थाना गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 21 वर्ष।
बरामदगी:-
1- अभियुक्त सरोवर कुमार से 03.30 ग्राम अवैध कोकीन सहित नगद धनराशि 5120/- रु..
2- अभियुक्त तनिष्क से 21.05 ग्राम स्मैक तथा 1500 रू0 नगद
3- अभियुक्त प्रिंस राज से 17.40 ग्राम स्मैक और 1450 रु.. नगद
4- 07 मोबाइल फोन
5- डेबिट कार्ड
6- क्रेडिट कार्ड
7- आधार कार्ड व पैन कार्ड।
8- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
9- मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफबी-4265