मौसम अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिशानिर्देश :DGP

देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के शुरुआत होते ही बद्रीनाथ एंव केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के चलते यात्रा में व्यवधान की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर चार धाम में बारिश व बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए पुलिस विभाग में श्रद्धालुओं के अतिरिक्त सुरक्षा बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए. शनिवार शाम पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मौसम अलर्ट को देखते श्रद्धालुओं की अतिरिक्त सुरक्षा बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संबंधित  जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये.वही दूसरी तरफ इसके अलावा आगामी मई माह के प्रथम सप्ताह में टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में प्रस्तावित जी-20 बैठक के सुरक्षा के मद्देनजर भी DGP ने आवश्यक दिशा निर्देश पारित की है.डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार जी-20 बैठक में ड्यूटी चार्ट एवं समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारियों की नियुक्ति योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए. डीजीपी के अनुसार जी-20 बैठक में शामिल होने वाले देश-विदेश के डेलिगेट्स की सुरक्षा के दृष्टिगत अलग से कॉरिडोर बनाए जाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश पारित किये है. ताकि पुख़्ता सुरक्षा चाक-चौबंद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर 21 दिसम्बर तक लगी रोक, अति आवश्यकता होने पर मुख्यालय से लेनी होंगी स्वीकृति. ये है वजह

 मौसम अलर्ट के दृष्टिगत चारधाम यात्रा और G20 बैठक सुरक्षा के संबंध में डीजीपी के महत्वपूर्ण  दिशा निर्देश::

1-ऋषिकेश से लेकर यात्रा मार्गों पर स्थित समस्त चैक प्वाइन्ट्स पर यात्रियों को मौसम के पूर्वानुमान के बारे में अवगत कराया जाए.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बंदूक नोंक पर डकैती वारदात का दून पुलिस ने 48 घण्टें में किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 05 डकैतों को SOG ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार..अभियुक्तों के कब्जे से लुटा गया लाखों का सामान,घटना में प्रयुक्त कार सहित हथियार-जिंदा कारतूस बरामद..

2- चारधाम यात्रा के दौरान बारिश एवं बर्फबारी के मौसम अलर्ट के बारे में यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से भी अपडेट करना सुनिश्चित करें.   

3-केदानाथ धाम मार्ग में स्थित ग्लेशियर के दोनों तरफ वायरलेस सेट के साथ SDRF की ड्यूटी लगाई जाय। ग्लेशियरों के आस-पास से श्रृद्धालुओं को सावधानीपूर्वक ग्लेशियर पार कराए जाने की व्यवस्था की जाए. कुछ भी असमान्य प्रतीत होने पर दोनो किनारों पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने हेतु निर्देशित करें.

यह भी पढ़ें 👉  त्यूणी अग्निकांड: DIG फ़ायर से तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट तलब,जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की कमी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही:DGP

4-प्रस्तावित जी-20 बैठक हेतु समय से ड्यूटी चार्ट एवं समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारियों की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया गया.    

5-G20 सुरक्षा के दृष्टिगत डेलीगेट्स हेतु अलग से कॉरिडोर बनाया जाय. 

6- प्रत्येक सभास्थल पर CCTV कैमरा अधिष्ठापित किये जायें.

7-परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन एवं स्पेशल राफ्ट का प्रयोग किया जाय. 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें