
ट्रैफिक व फिल्ड में नियुक्त जवानों को वितरित किये बरसाती और छातें…
सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मचारियों को सभी पोर्टलों पर समयबद्व कार्यवाही करने के दिये निर्देश…
देहरादून: उत्तराखंड में कानून एवं जन- सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस विभाग को सख्त आदेश दिए गए हैं.इन्हीं आदेशों के अंतर्गत देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा बेस्ट पुलिसिंग पर जोर देते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारीयों और क्षेत्राधिकारियों को फील्ड पुलिसिंग पर जोर देते हुए जनहित-शिकायतों को तय समयनुसार निस्तारण के कड़े आदेश दिये गए हैं..



बीते दिनों अपराध गोष्ठी में सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को सम्बन्धित थानों में सम्मेलन कर अधिनस्थ कर्मचारियो की समस्या का सुंनकर निस्तारण करने, विवेचको का ओ0आर0 लेकर लम्बित विवेचनाओं/लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराने, सीसीटीएनएस पोर्टलों में समयबद्व तरीके से कार्य करने व पंचायत चुनाव में सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.. उक्त आदेश के अनुपालन में 11 जुलाई 2025 को सम्बंधित क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना प्रेमनगर में थाने में नियुक्त समस्त कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया.इस दौरान थाने में अच्छे कार्य करने वाले थाना प्रभारी सहित पुलिस व होेमगार्ड के जवानों का उत्साह वर्धन कर सम्मान किया गया. वही मॉनसून में वर्षा के दृष्टिगत थाने में फिल्ड ड्यूटी व ट्रेफिक ड्यूटी में नियुक्त पुलिस और होेमगार्ड के जवानों को बरसाती व छाते भी वितरित किये गये..
वही दूसरी तरफ आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सर्तक दृष्टि रखते हुये उपद्रवी व्यक्तियों के विरूद्व चालानी की कार्यवाही कर पाबन्द कराने के निर्देश दिये गये.अवैध शराब, नशा के विरूद्व संदिग्ध स्थानो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने व बाहरी लोगों के विरूद्व समय समय पर सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये.. सभी विवेचको का लम्बित विवेचनाओं सहित लम्बित शिकायतों को निस्तारण करने के भी निर्देश दिये गये..
इसके साथ ही सीसीटीएन में नियुक्त कर्मचारियों से सभी पोर्टलों में किये जा रहे कार्य की जानकारी लेकर समयबद्व कायवाही कराने के निर्देश दिये गये..