देहरादून शहर के बीचोबीच रिहायशी इलाकें में लगी भीषण आग..15 परिवारों के ठिकाने जलकर हुए ख़ाक..आग पर काबू पाकर पीड़ित परिवारों को दून पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू..

कोतवाली नगर क्षेत्र के खुडबुडा मौहल्ला रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद पाया काबू…

15 परिवारों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

देहरादून:गर्मी के मौसम में लगातार तापमान बढ़ने की वजह आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. सोमवार कोतवाली नगर के अंतर्गत शहर के बीचो-बीच भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकें खुडबुडा मौहल्ला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक के बाद एक 15 परिवारों के ठिकाने में भीषण आग लग गई..जानकारी के अनुसार शिवाजी मार्ग खुडबुडा मौहल्ला में आंगनवाडी केन्द्र के समीप आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा.दोपहर की तेज़ गर्मी के तापमान से आग की लपटें अन्य रिहायशी इलाकें में फैलने की आशंका को देखते हुए सबसे पहले रेस्क्यू में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास की विद्युत आपूर्ति बन्द कराया.इसके साथ ही त्वरित कार्यवाही में जुटे राहत बचाव दल ने तत्काल आगजनी वाले स्थान से भीषण आग के धुएं में फंसे तकरीबन 15 परिवारों के महिलाओं-पुरुषों व उनके बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों में भिजवाया. इसके बाद आग लगने वाले स्थान से सटे आसपास निवास करने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया.इसी दौरान पुलिस टीम ने कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से घरों में रखे सिलेण्डर व अन्य सामान हटाया.

यह भी पढ़ें 👉  होली के दृष्टिगत SSP देहरादून ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक..शान्ति एंव सौहार्द के बीच त्यौहार सम्पन्न कराने के दिशानिर्देश..हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालों को बख्शा न जाए: SSP दून

आग लगने वाले तंग स्थान पर बमुश्किल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची..

शहर के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकें में भीषण तरीके से आग लगने वाले स्थान में आने के लिए तंग रास्तों के बावजूद फायर सर्विस की गाड़ियां बमुश्किल घटनास्थल के नजदीक मशक्कत कर पहुंची.इसके बाद स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ-दो घंटे की अथक परिश्रम के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया.गनीमत ये रहा की इस आगजनी के घटनाक्रम कोई जनहानि नहीं हुई.हालांकि आग लगने से प्रभावित स्थान पर रहने वाले अधिकांश परिवारों का घरेलू सामान पूर्णतःजलकर ख़ाक हो गया.. आग लगने के कारण का स्पष्ट रुप से पता नही चल पाया हैं. हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  प्रदर्शन: सचिवालय कर्मचारियों में आक्रोश, अंदर जाने से रोक ,तो सचिवालय गेट पर शुरू कर दिया धरना..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें