बड़ी खबर: 2014 में देहरादून आदर्शनगर हत्याकांड के दोषी,हरमीत सिंह को फाँसी ।अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कर दी थी हत्या। ये था पूरा मामला…

यह पूरा मामला ..

23 अक्टूबर 2014 दीपावली की रात देहरादून में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, जिसके बारे में जिसने भी सुना सन्न रह गया। हत्याकांड में दोषी हरमीत सिंह द्वारा अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी । दीपावली की वो रात इस पूरे परिवार के लिए एक काली रात बन गई। दून के आदर्श नगर में स्थित आवास में हत्या आरोपी हरमीत सिंह द्वारा अपने पिता जय सिंह, माता कुलवंत कौर और सौतेली बहन गर्भवती हरजीत कौर उर्फ हनी और अपनी 5 साल की भांजी सुखमणि को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर गई थी. इस वारदात में भांजा कंवलजीत चाकू से घायल होने के बावजूद छुप गया था जिस वजह से उसकी जान बच गई । कमलजीत ही इस पूरी वारदात का एक अकेला चश्मदीद था जिसने यह पूरा हत्याकांड अपनी आंखों से देखा था, घटना के समय आरोपी की सौतेली बहन हरजीत सिंह उर्फ हनी के पेट में पल रहे 8 महीने के गर्भ की भी हत्या की गई थी जिसके बाद आज ADJ 5th आशुतोष मिश्रा की अदालत ने दोषी हरमीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई।सजा का ऐलान होते ही दोषी हरमीत सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई ।जिसके बाद दोषी हरमीत सिंह कोर्ट परिसर में फफक फफक कर रो पड़ा।किसी ने सही कहा गया है कि अंत बुरे का बुरा ही होता है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत देहरादून ने अलग-अलग स्थानों पर चलाया दून पुलिस ने जागरूकता अभियान..शिक्षा से वंचित 24 बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश: SSP दून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें