ध्वस्तीकरण:देहरादून नवादा क्षेत्र वन भूमि पर बनी अवैध मजार भी ध्वस्त..अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत धामी सरकार का बुल्डोजर एक्शन जारी…


देहरादून: नवादा ग्रामीण वन क्षेत्र में बनी एक अवैध मजार को धामी सरकार के बुल्डोजर ने बुद्धवार 27अगस्त 2025 को ध्वस्त कर दिया.जिला प्रशासन कर अनुसार ये अवैध संरचना सरकारी वन भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से बनाई गई थी.
जानकारी के मुताबिक देहरादून प्रशासन द्वारा किए गए दून घाटी के सर्वे में वन विभाग नवादा क्षेत्र में बनी अवैध मजार चिन्हित की गई थी.जिसके क्रम इसे ध्वस्त किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:कानून हाथ में लेकर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही…जुलूस के दौरान कानून को हाथ में लेना प्रदर्शनकारियों को पड़ा भारी..25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज..

बताया जा रहा हैं कि,वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में अवैध संरचना पर दो हफ्ते पूर्व नोटिस चस्पा कर इसके भूमि सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने को कहा था.लेकिन समय अवधि समाप्त होने के बाद भी मजार खादिमों द्वारा कोई जवाब नहीं दिए पर आज वन और जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम ने उक्त अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया.
ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में मौके पर मौजूद रहे नगर मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई धार्मिक संरचना के पीछे मूल उद्देश्य वन विभाग की सरकारी भूमि पर कब्जे की नियत दिखाई देती है. उन्होंने बताया कि धार्मिक संरचना में किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं निकले.
वही देहरादून डीएम सविन बंसल ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हर दशा में हटाया जाए।
जानकारी के अनुसार अबतक उत्तराखंड की धामी सरकार अब तक ऐसी 538 अवैध मजारों को हटा चुकी है..

यह भी पढ़ें 👉  क्लीन चिट: दुष्कर्म केस में बीजेपी के पूर्व विधायक को मिली कोर्ट से क्लीन चिट.. विधायक बोले: मेरा राजनीतिक कैरियर ख़त्म करने की हुई थी साजिश..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें