जनसुरक्षा एवं बेहतर पुलिसिंग के मध्यनजर SSP देहरादून की राजपत्रित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक.. रात्रि गश्त,चेकिंग और नियमित सत्यापन पर ज़ोर..

कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही लंबित अपराधों के त्वरित अनावरण के निर्देश: SSP,दून

देहरादून: जन सुरक्षा के माध्यम से नजर एसएसपी देहरादून अजीत सिंह द्वारा शनिवार समस्त जनपद के राष्ट्रपति अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई इस दौरान क्षेत्राधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई.एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों (CO) को अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए..इतना ही नहीं रात्रि के समय अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए प्रभावी रात्रि चैकिंग सुनिश्चित करने के साथ हीअपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए..इस कार्रवाई के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए..

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस: देहरादून में जूते-चप्पलों की दुकान पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ का प्रयास..आरोपी सेल्समेन तत्काल गिरफ्तार…SSP देहरादून बोले-अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता..साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें..कानून को जो भी हाथ में लेगा सख्त कार्यवाही होगी: SSP दून
Oplus_16908288

कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही लंबित अपराधों के त्वरित अनावरण के निर्देश..

बता दें कि 10 मई 20 25 को एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी की गयी..इस  दौरान एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही लम्बित अपराधों के त्वरित अनावरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये..

यह भी पढ़ें 👉  सत्यापन पर सख़्ती: बरसात के बीच शहर से लेकर देहात तक सत्यापन अभियान में चला दून पुलिस का डंडा.. 232 मकान मालिकों पर 23 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना..

  एसएसपी देहरादून अजय सिंह  द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों (CO) को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय संस्थानों/प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये..साथ ही रात्रि में नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चैकिंग का जायजा लेने एवं प्रभावी पुलिस चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.वही इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन केलिए नियमित रूप से अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिये गये.

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टरों की फ़र्जी डिग्री मामलें में मास्टरमाइंड इमलाख से यूक्रेन MBBS सहित देशभर की 1200 जाली डिग्रियां बरामद,टिहरी से एक और नक़ली डॉक्टर गिरफ्तार..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें