दुर्घटना:चकराता में लोखंडी के पास ऑल्टो कार खाई में गिरी..02 की मौत..अन्य घायल..SDRF और दून पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन..

देहरादून: चकराता क्षेत्र के लोखंडी के पास शनिवार सुबह एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर खाई में जा गिरी. दुर्घटनाग्रस्कर कार में चार लोग सवार थे,जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो अन्य घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू टीम द्वारा खाई से बमुश्किल निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:ऑनलाइन इंजीनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़..गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार.. सरगनाओं की तलाश तेज़..SOG देहरादून और STF मेरठ की संयुक्त टीम ने की नकल माफियाओं पर बडी कार्यवाही..

SDRF के अनुसार 15 मार्च 2025 को प्रातःथाना चकराता के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है.उक्त सूचना पर पोस्ट चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.घटनास्थल पहुंचकर जानकारी हुई उक्त कार (UK16F8124 ऑल्टो) चकराता क्षेत्र के लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.कार में 04 लोग सवार थे..SDRF टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू टीम द्वारा वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया.हालांकि 02 अन्य कार सवार व्यक्तियों की मौके पर पहले ही मौत हो चुकी थी. SDRF द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया..

यह भी पढ़ें 👉   "ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025" विज़न के तहत दून पुलिस का चौपाल आयोजन शुरू..नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी: SSP

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें