बड़ी खबर:नवरात्रि में कट्टू के आटे सेवन से 90 लोग बीमार..अस्पताल में उपचार जारी..आरोपित व्यापारियों के स्टोर्स से आटा ज़ब्त कर देहरादून से सहारनपुर तक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी…SSP दून की जनहित में आमजन से ये अपील..

देहरादून: नवरात्रि के पर्व में कुट्टू का आटा सेवन करने से देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 90 लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया है है…सभी बीमार लोगों को देहरादून के कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं,जहां उनका उपचार चल रहा है..वहीं दूसरी तरफ आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर घटिया किस्म का कुट्टू आटा बेचने वाले दुकानदारों और होलसेल कारोबारीयों के स्टोर्स और गोदामों से कुट्टू का आटा ज़ब्त देहरादून पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.. वही मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जनहित के मध्य नजर आमजन अपील करते हुए विकास नगर,देहरादून कोतवाली क्षेत्र और पटेल नगर इलाकें में बिकने वाले कुट्टू के आटे का सेवन न करने की अपील की हैं.साथ ही लोगों से अपील करते हुए यह कहा कि केवल प्रमाणिकता उपरांत ही कुट्टू आटे का सेवन करें..ताकि स्वास्थ्य हानि से बचा जा सके..

बाईट-अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

देहरादून से सहारनपुर तक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी..

यह भी पढ़ें 👉  सफेदपोश अपराधियों पर दून पुलिस के लगातार प्रहार से हड़कंप..फर्जी रजिस्ट्री घोटालें गिरोह से जुड़ा एक और अधिवक्ता गिरफ्तार..अब तक 18 अभियुक्त सलाखों के पीछे..गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ जारी: एसएसपी

वही मुख्यमंत्री धामी द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ितों से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी ली गयी.इसी क्रम जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून को तत्काल सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये.जिसके क्रम में तत्काल 02 घण्टे के अन्दर ही पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड़ कर सील कर दिया गया. जहाँ से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था. जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था.पुलिस प्रशाशन की टीमों द्वारा लगातार उक्त दुकानों व स्टोरों में रेड मारकर ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को भी सीज किया गया है जिसमें मिश्रण किये जाने की सम्भावना है और दुकानदारों को थाने लाकर सघन पूछताछ की जा रही है.अबतक की प्राथमिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुयी है कि उक्त कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है,जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून ने वार्ता कर सप्लायर के गोदाम में कार्यवाही करने हेतु बताया गया है,जिस सम्बन्ध में सहारनपुर में कार्यवाही की जा रही है व देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गयी है..

यह भी पढ़ें 👉  Live देखिए देहरादून से प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन ..https://youtu.be/PNe3XaX2fQk

देहरादून पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुछ इलाकों से कुट्टू आटा क्रय कर विगत दिवस उस आटे के सेवन करने से कई लोगों के बीमार होने का मामला संज्ञान में आया है..जांच करने पर पता चला कि करीब 90 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा,और फ़िर उन्हें उपचार के लिए कोरोनेशन और दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहाँ उनका इलाज़ जारी हैं..वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की गई.इस जांच में जानकारी मिली कि विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर,जिनका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम हैं.उक्त स्टोर ने कुट्टू आटा इन कारोबारियों से क्रय किया है.

यह भी पढ़ें 👉  दुखद : पंचतत्व में विलीन हुए CDS जर्नल विपिन रावत ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार . बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि..

➡️अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर 

 ➡️लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला 

➡️ संजय स्टोर करनपुर 

➡️शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर

केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स . 

कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट..

उक्त व्यापरियों द्वारा विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों और गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है.पुलिस टीमों द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को ज़ब्त कर आरोपित लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी हैं।

 एसएसपी अपील:-आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है, कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें.और कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करें.उक्त अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें