मसूरी मार्ग के ITPB गेट के पास रोडवेज की बस खाई में गिरी, कई लोग घायल,रेस्क्यू जारी..

देहरादून:मसूरी मार्ग पर ITBP गेट के पास रोडवेज की बस रविवार खाई में गिरने से कई लोग बुरी तरह से घायल होने की दुःखत जानकारी सामने आई है.बताया जा रहा हैं कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगड़ी के पास यह हुआ हादसा, शुरुआती जानकारी के बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: घटना से पहले STF किये तीन शूटर गिरफ्तार, अपराधियों के पास से असलाह व कारतूस बरामद . 2 हत्याओं का था प्लान. जेल से चल रहा था नेटवर्क..

बस में 42 लोग सवार

 उधर घटना की सूचना पाते ही तत्काल आईटीबीपी एवं SDRF और स्थानीय पुलिस खाई में गिरे लोगों को बाहर निकालकर रेस्क्यू किया गया हैं. घायलों को 108 स्वास्थ्य विभाग की टीमें द्वारा मसूरी के उपजिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती करा गया हैं.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खाई में गिरने वाली दुर्घटना की शिकार रोडवेज की बस में 42 सवारी के होने मि बात सामने आयी. फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: कूड़े में नवजात की किलकारी, एक ओर मंदिरों में माता के जयकारे।सड़क किनारे मिली नवजात कन्या,शर्मसार हुई देवभूमि..

फिलहाल रोडवेज की बस खाई में गिरने की कारण पूरी तरह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इसके 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश खराब मौसम से भी पहाड़ों में आवाजाही में कई समस्याएं बढ़ी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पुलिस और अग्निशमन दल जिला प्रशासन आईईटीबीपी घायलों को रेस्क्यू करने की प्राथमिकता लगे है .

यह भी पढ़ें 👉  बंदूक की नोक पर फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट….एसएसपी ने स्वयं घटनास्थल पहुँचकर की तहकीकात..अपराधियों के धरपकड़ जुटी पुलिस की टीमें…. प्रारंभिक जांच में घटना की वजह ये निकली....

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें