शिकंजा: उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में ED की RAID !..फ़र्जी रजिस्ट्री घोटालें सहित भू-माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई जारी !..

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में मनी लांड्रिंग संभावनाओं को लेकर देहरादून पुलिस द्वारा ED को रिपोर्ट भेजी गई थी..

देहरादून: जनपद देहरादून में हुए बहुचर्चित ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटालें’ मामलें को लेकर उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED)की रेड चल रही हैं !. सूत्रों के अनुसार ED की टीमें फर्जी रजिस्ट्री और भूमाफियाओं सभी ठिकानों में तापडतोड़ सर्च ऑपरेशन चला कार्रवाई में जुटी हैं. सूत्रों के मुताबिक ED की ओर से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली,पंजाब में लुधियाना और असम सहित अन्य स्थानों पर रेड की कार्रवाई चल रही है.वही उत्तराखंड में जानकारी के अनुसार देहरादून और ऋषिकेश में अलग-अलग ठिकानों पर मनी लांड्रिंग जैसे मामलों पर भी ये छापेमारी चल रही हैं. क्योंकि फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में दून पुलिस द्वारा 13 मुकदमे दर्ज कर कई आरोपियों को जेल भेजा गया.और फिर पुलिस ने ED इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाओं को देखते हुए ED को जनवरी 2024 को विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी..

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम: फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का गोरखधंधा बदस्तूर जारी…दून पुलिस ने 10 और  मुक़दमें किये दर्ज…अलग-अलग  टीमों का गठन कर धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना…

बताया जा रहा हैं कि यह कार्रवाई कई भू माफियाओं और रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी व अधिकारीयों सहित सरकारी अधिवक्ताओं और कुछेक बिल्डरों के ठिकानों पर चल रही है.

फर्जी रजिस्ट्री मामलें 13 मुक़दमें,20 अभियुक्त जेल..

बता दें कि बीते जुलाई 2022 में देहरादून जनपद में बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाला बहुत बड़े पैमाने में सामने आया था. इस मामलें में दून पुलिस लगभग 13 मुकदमें दर्ज कर 20 से अधिक आरोपित जेल भेज चुकी हैं. इस कार्रवाई में देहरादून के दो बड़े जाने-माने अधिवक्ता भी अभियुक्त हैं..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखंड में पुलिस कप्तानों के हुए तबादले… इन 04 IPS को नई जिम्मेदारी..

इन आरोपित भूमाफियाओं से पूछताछ..

वही दूसरी तरफ पुलिस रिकॉर्ड आरोप अनुसार भूमाफिया जितेंद्र खरबंदा और अजय पुंडीर को भी ED ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं. आरोप हैं कि दोनों भूमाफियाओं पर बिल्डरों से करोडों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले मुकदमें दर्ज हैं.सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने शैल कंपनी बनाकर करोडों की ठगी को अंजाम दिया. इस मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं..

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में मनी लांड्रिंग संभावनाओं को लेकर देहरादून पुलिस द्वारा ED को रिपोर्ट भेजी गई थी..

यह भी पढ़ें 👉  अवैध-संबंधों से तंग आकर शादीशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल ने की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या..रायपुर थानों रोड़ मिला था पुलिस को शव...नेपाल की थी बार डांसर मृतका..सबूतों के साथ आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार...भेजा ज़ेल..

देहरादून पुलिस के अनुसार फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के संबंध में दून पुलिस द्वारा कुल 13 अभियोग पंजीकृत करते हुऐ घोटाले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई .वही फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्तों द्वारा मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं और घोटाले के दृष्टिगत E.D को विस्तृत रिपोर्ट जनवरी 2024 में दी गई थी.पुलिस के अनुसार आज जानकारी प्राप्त हुई है कि ईडी द्वारा फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के अभियुक्त अन्य संबंध में जांच एजेंसी द्वारा दबिश दी जा रही हैं.

दून पुलिस अनुसार ED द्वारा की जा रही कार्रवाई के सम्बंध में पुलिस के पास अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें