चंपावत विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस एक रोड मैप के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी का दावा कर रही हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस सशक्त भूमिका और मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी और हम बीजेपी को कड़ी चुनौती देंगे. रावत ने कहा कि हमने चंपावत क्षेत्र के विकास को लेकर बहुत काम किया है. ऐसे में इस उपचुनाव में हम जनता के सामने पार्टी का सशक्त विकल्प रखेंगे. हरीश रावत ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी काफी कम मार्जिन से चुनाव हार गए थे.लेकिन इस चुनाव में जनता की अपेक्षा में रहने वाला प्रत्याशी ही सभी की सहमति से मैदान में उतारा जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी इस उपचुनाव में अपना रोडमेट रखेगी और कांग्रेस पार्टी अपना दुरगामी रोड मैप रखेंगी.
चंपावत से मेरा उपचुनाव लड़ना कोई औचित्य नहीं: हरीश रावत
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हरीश रावत ने साफ किया कि चुनाव लड़ने का कोउ एक मकसद होता है. पिछली बार जब चुनाव लड़े थे तो एक मकसद था कि चुनाव जीतने के बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन अभी इस चुनाव को लेकर किसी और का हक मारना ठीक नहीं हैं. हरीश रावत ने कहा कि इस उपचुनाव में सिर्फ एक विधायक बनना मेरा मक़सद नहीं.इसलिए चंपावत में मेरा चुनाव लड़ने का कोई औचित्य ही नहीं.
बाइट – हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड