चार धाम यात्रा,कावड़ मेला व अन्य पर्वो के दौरान गिरोह के सदस्य होते है सक्रिय..हरिद्वार,ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर गंगा घाटों पर देते हैं टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम:पुलिस
देहरादून:गंगा घाटों में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित कर सामान चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 10 सदस्यों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है..पुलिस गिरफ्त में आए सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं..पकड़े गए गैंग के सदस्यों से चोरी किये गए हजारों की नगदी,घड़ी,पर्स,मोबाइल फोन, शिकायतकर्ता लोगों के आधार कार्ड जैसे तमाम सामान बरामद हुए हैं..
बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं. काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है,जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के घाट पर स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं. इसी तरह की अपराधी घटनाओं के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा चार धाम यात्रा ऋषिकेश में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व टप्पेबाजी जैसी घटनाओं में लिप्त गिरोह पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.इसी क्रम में गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर प्रभावी कार्रवाई कर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैं.
देश के अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर यात्रा शुरू होते ही गैंग बनाकर टप्पेबाज पहुँचते..
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.देश के अलग- अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर वे सभी गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुँच जाते है.और फिर आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं.इस दौरान वे लोग घाटों व भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं,वही मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं. चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट लेते हैं. और फिर अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं.
गिरफ्तार टप्पेबाज:
1-लालचंद पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष.
2-राम शंकर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 49 वर्ष.
3-रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी ग्राम दुल्हापुर वनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष.
4-घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम वनकरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष.
5-कैलाश नाथ पुत्र चतुर्गुण निवासी ग्राम वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष.
6-राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय ननकू प्रसाद निवासी ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष.
7-रघु लाल पुत्र स्वर्गीय रामसाल निवासी ग्राम मनचैदपुरवा जिगना बाजार थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 51 वर्ष..
8-श्रवण कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम गायत्री नगर मनकापुर थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 62 वर्ष..
9-सत्रोहन पुत्र जीवधर निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 47 वर्ष..
10-कोल्ही पुत्र राम ब्रिज निवासी ग्राम मनचैदपुरवा थाना मानपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश..
बरामदगी
1-कुल ₹13000 नकद (दोनों घटनाओं से संबंधित धनराशि)
2-एक मोबाइल फोन विवो कंपनी
3-एक आधार कार्ड (धारक वादी अंकुल बिश्नोई)
Q4-एक आधार कार्ड (धारक वादी अमित कुमार जाटव)
5-एक आधार कार्ड (धारक विक्की)
6-एक घड़ी
7-एक पर्स
8-दो जींस की पैंट