ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर STF के गिरफ्त में..साल में दूसरी बार इतनी बड़ी बरामदगी.

होली के त्योहार से पूर्व नशा तस्करों के धरपकड़ अभियान में तेज़ी लाते हुए उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता हासिल हाथ लगी.STF ने भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप के साथ एक ऐसे शातिर अंतर्राज्यीय ड्रग्स पैडलर को गिरफ़्तार किया.जिसके कब्ज़े से कमर्शियल क्वांटिटी में 4 किलो 500 ग्राम कीमती अवैध चरस बरामद की हैं. इस वर्ष 2023 में राज्य में नशे की खेप धरपकड़ अभियान में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है.

गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर

पूरन सिंह पुत्र शोभन सिंह, निवासी ग्राम करोड़ पोस्ट पटरानी थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ताबड़तोड़ ED छापेमारी !

 STF के अनुसार सटीक सूचना के आधार पर काठगोदाम थाना क्षेत्र के ओखलकाण्डा बाजार के पास से 5 मार्च 2023 को अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर पूरन सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी मुक्तेश्वर,जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद किया हैं. शिकंजे में आए तस्कर के लिए पिछले 1 माह से धरपकड़ की बिल्डिंग लगाई जा रही थी.गिरफ्तार किये गये तस्कर ने एसटीएफ को अपनी पूछताछ में बताया गया कि वह लोग मुक्तेश्वर (नैनीताल) के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे. एसटीएफ अब गिरफ्तार तस्कर से जानकारी जुटा उससे जुड़े अन्य साथियों की तलाश कर रही है. 

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार: दवा टेंडर दिलाने के नाम करोड़ों की धोखाधड़ी मामलें में लिप्त CM का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार..सहयोगी सौरभ वत्स राजस्थान के मुक़दमें में गिरफ्तार….मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश पर दून पुलिस कड़ी कार्यवाही जारी..

सप्लाई चेन की तलाश में दबिश जारी:STF

 इस साल दूसरी बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी को लेकर STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने एक साथी के साथ मिलकर जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती गाँव गुण्यारोए अमजग और सुकोट आदि से कम दामों में चरस लाकर इकट्ठा करते थे.फिर उसे ऊंचे दामों में मैदानी जनपदों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे.अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को  ड्रग्स की सप्लाई कहाँ और किससे मिलती है और किसे-किसे आगे दी जाती थी.ताकि इनके पूरे नेटवर्क की चेन को तोड़ उसे नेस्तनाबूद किया जा सके. एसटीएफ की टीम लगातार सम्भावित स्थानों में दबिश दे रही है.   

यह भी पढ़ें 👉  FDA का ताबड़तोड़ अभियान जारी,अब पछवादून के खाद्य प्रतिष्ठानों में सेंपलिंग की कार्रवाई..इस साल अब तक 73 विक्रेताओं के खिलाफ कोर्ट केस दाख़िल..

         

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें