उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर सेलेक्शन कराने के नाम पर लाखों की रक़म धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला सामने आया है.इस बार दिल्ली निवासी धीरज कुमार को उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी में जगह दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगी का प्रकरण सामने आया है. इस मामले में शिकायतकर्ता धीरज द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर देहरादून थाना डालनवाला में मुरादाबाद (यूपी) निवासी अभिषेक गंगवार के खिलाफ धारा 406 420 323 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक न सिर्फ उनसे रणजी ट्रॉफी सिलेक्शन के नाम पर 8 लाख रुपये ठगे गए.बल्कि रुपए वापस मांगने के समय अभियुक्त अभिषेक गंगवार द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पुलिस पूरे मामलें की जांच-पड़ताल के साथ ही आगे की कार्यवाही में जुटी हैं.
शातिर ठग के खिलाफ फ्लैट धोखाधड़ी का भी मुकदमा
थाना डालनवाला इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर सब-इंस्पेक्टर विनीत शर्मा के मुताबिक रणजी सेलेक्शन धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच विवेचना शुरू की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपित अभिषेक गंगवार पुत्र गयादीन गंगवार जो मूल रूप से शाहपुर तिगरी मुरादाबाद का रहने वाला है.इसके खिलाफ फ्लैट अपार्टमेंट दिलाने के नाम पर भी लाखों रुपये धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा डालनवाला थाने में दर्ज है. शिकायतकर्ता सुरेश यादव और संजय यादव द्वारा दी गई तहरीर अनुसार अभियुक्त अभिषेक गंगवार ने देहरादून के रेसकोर्स में फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे 16 लाख 30 हज़ार की धोखाधड़ी की.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल..
बता दें कि उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी सेलेक्शन कराने के नाम पर ठगी करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों बेहद चर्चाओं में रहे बीसीसीआई उपाध्यक्ष माही वर्मा सहित कई लोगों पर एक खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन कराने के नाम पर रुपए हड़पने और मारपीट आरोप का संगीन मामला भी सामने आ चुका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष माहिम वर्मा सहित कई लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था.इस मामलें में थाना वसंत विहार पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ साक्ष्य-सबूत एकत्र कर विवेचना के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं. हालांकि अभी तक इस मामलें में किसी की गिरफ्तारी सामने नहीं आई है.