हादसा: यहाँ एक के बाद एक धूँ धूँ कर जलने लगी गाड़िया, 4 वाहन खाक.. देखिए वीडियो..

नैनीताल

देर रात 02:22 बजे नैनीताल फायर यूनिट को आग की सूचना मिलने पर फायर यूनिट द्वारा त्वरित कर्यवाही करते हुए टीम अ मिनी हाई प्रेशर के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा देखा कीपार्किंग में खड़े वाहन आग की चपेट में थे, मनुमहारानी लॉज पुलिस लाईन के पास तल्लीताल नैनीताल के निकट 02 स्कूटी व 02 मोटर साईकिल में आग लगी थी, जो पास में खड़े 10 वाहनों की और तेजी से बड़ रही थी, जिसे फायर यूनिट के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर पम्प से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को और वाहनों की और फैलने से रोका गया,जिससे काफी नुकसान होने ही संभावना थी।

यह भी पढ़ें 👉  बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा रोकने का निर्णय आखिरकार सही साबित हुआ,बुद्धवार शाम केदार घाटी के कुबेर ग्लेशियर के पास आया खतरनाक एवलांच. यात्रा मार्ग हुआ अवरुद्ध. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर DGP तीन दिनों से घाटी में डटे.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें