अंतरराज्यीय चेन स्नैचर दून पुलिस की गिरफ्त में.. बुजुर्ग महिला की चैन लूटने वाले शातिर अभियुक्त कोटद्वार से गिरफ्तार…यूपी और उत्तराखंड के 04 केस वर्कआउट..

अभियुक्त के कब्जे से देहरादून,हरिद्वार एवं नजीबाबाद से संबंधित घटनाओं का माल हुआ बरामद..

देहरादून,हरिद्वार,डोईवाला सहित नजीबाबाद में हुई लूट की 04 घटनाओं का वर्कआउट..

अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी..यूपी व उत्तराखंड में लूट, चोरी व कई अन्य आपराधिक वारदातों को दे चुका है अंजाम: पुलिस

देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदाल पुल के पास बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए शातिर अपराधी नजर हसन पुत्र नूर हसन के खिलाफ देहरादून, हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में लूट-चोरी जैसे कई मुक़दमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं..पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय  अभियुक्त नजर हसन को जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार लालपानी नेशनल हिन्दू कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया हैं.अभियुक्त मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर,नई बस्ती,रायपुर (सादात) थाना नगीना का देहात रहने वाला हैं. 

पुलिस के अनुसार 16 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता गणेश कोठियाल पुत्र केशवानन्द कोठियाल,निवासी महालक्ष्मीपुरम लेन न- 2,मोथरोवाला ने देहरादून कोतवाली आकर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 16 अगस्त 2024 को दोपहर के समय उनकी माताजी उनके वन विभाग के आफिस तिलक रोड से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाजार की तरफ जा रहे थी. तभी एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार द्वारा पीछे से झपटटा मारकर उनकी माताजी की चैन (सोने की) छीन ली. प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर में धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया..बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के वर्कआउट को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देशों थाना कोतवाली नगर पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व ठोस सुराग रसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 01 सितंबर 2024 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नजर हसन पुत्र नूर हसन को जनपद पौड़ी के कोटद्वार नेशनल हिन्दू कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: सुद्धोवाला जेल में कैदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने की एक और अभिनय पहल.अब ब्रांडेड कंपनियों की Shirt बनाने की ट्रेंनिग..हमारा मक़सद कैदियों को अपराध की दुनियां से बाहर लाकर,श्रम करके बेहतर आजीविका चलाने के लिए प्रेरित करना : पवन कोठारी,जेलर

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बीते 16 अगस्त 2024 को बिंदाल पुल के पास से एक महिला के गले से झपट्टा मार कर चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया.वही इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्त द्वारा यह भी बताया कि 18 जुलाई 2024 को डोईवाला से एक काली स्कूटी चोरी करना और बीते 19 जुलाई 2024 को हरिद्वार में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.इतना ही नहीं अभियुक्त द्वारा  19 जुलाई 2024 को ही नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश में अपने साथी अली हसन के साथ सेवाराम मोहल्ले से एक लड़की के गले से सोने की चेन छीनने की घटना को भी अंजाम देना बताया गया. नजीबाबाद की घटना में अभियुक्त के साथी द्वारा चैन के एवज में अभियुक्त को 22 हज़ार रुपये दिए गए थे..

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना से जान गवाने वाले मृतक आश्रित को देगी उत्तराखंड सरकार 50 हजार की आर्थिक सहायता.. आपदा मोचन निधि के तहत 30 दिन में मिलेगा मुआवजा

पुलिस ने 03 घटनाओं का माल बरामद किया..

देहरादून पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से देहरादून की घटना में लूटी गई चैन,हरिद्वार की घटना में लूटा गया लॉकेट और नजीबाबाद की घटना से संबंधित नगदी बरामद की गई हैं.. 

यह भी पढ़ें 👉  रायपुर हत्याकांड : मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर विधायक और एसएसपी देहरादून ने मृतक दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात की..परिजनों का बयान-हमने कभी नहीं मांगा कोई मुआवजा..कुछ लोग अपने एजेंडे को लेकर कर रहे दुष्प्रचार….

गिरफ्तार अभियुक्त

नजर हसन पुत्र नूर हसन निवासी नई बस्ती रायपुर सादात थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता – लालपानी, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी, उत्तराखंड, उम्र 35 वर्ष..

अभियुक्त से बरामद माल-

1- 01 स्प्लेंडर बाइक, (हरिद्वार व देहरादून की घटना मे प्रयुक्त).

2- 01 चैन मय लॉकेट ( संबंधित मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद देहरादून).

3- एक लॉकेट (संबंधित मु0अ0सं0-721/24 धारा 304(2)बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार).

4- रुपये 5000 नगद (संबंधित मु0अ0सं0- 380/24 धारा 304 (2) बीएनएस 2023, थाना नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश).

आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-

1.- मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद देहरादून

2.- मु0अ0सं0-721/24 धारा 304(2)बीएनएस 2023 कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार

3.- मु0अ0सं0- 380/24 धारा 304 (2) बीएनएस 2023 थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश

4-  मु0अ0सं0- 259/24 धारा 303(2) बीएनएस 2023 थाना डोईवाला जनपद देहरादून

5.- मु0अ0सं0- 62/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल

6.- मु0अ0सं0- 70/23 धारा 392/411 भादवि थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें