रेस्क्यू की गई युवतियों में से एक युवती सिलीगुड़ी असम और दो नाबालिग लड़कियां मध्य प्रदेश की है रहने वाली.. परिजनों से संपर्क जारी: पुलिस
दोनों अभियुक्त पूर्व में कई संगीन अपराधों में रहे हैं लिप्त:पुलिस
गिरफ्तार अभियुक्ता पूर्व में भी मानव तस्करी के अपराध में जा चुकी है जेल..
अभियुक्त दिग्विजय के विरुद्ध अमरोहा उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या के प्रयास, सहित कई संगीन अपराधों के अभियोग है पंजीकृत..
अभियुक्त दिग्विजय अमरोहा और अभियुक्ता थाना सहसपुर की है गैंगस्टर..
देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में एक दिन पहले 9 अक्टूबर 2024 को मानव तस्करी में गिरफ्तार किए गए महिला और पुरुष का लंबा -चौड़ा अपराधिक इतिहास है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के कुंडली खंगाली, जिसमें पता चला कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक हत्या, लूट,मानव तस्करी,आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसे कई संगीन मुकदमें दोनों पर दर्ज है.. इतना ही नहीं महिला और पुरुष दोनों अभियुक्त पूर्व में मानव तस्करी सहित कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं..
बता दें कि 09/10/2024 को थाना पटेल नगर तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र से मानव तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों (एक महिला, एक पुरुष) को गिरफ्तार किया गया था.साथ ही खरीद फरोख्त के लिए दिल्ली से लाई गई 02 नाबालिग सहित 03 युवतियों को रेस्क्यू किया गया था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर में मानव तस्करी से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर उक्त दोनों अभियुक्तो के पूर्व में भी कई संगीन अपराधों में लिप्त रहने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई. गिरफ्तार अभियुक्ता बाला पूर्व में वर्ष 2013 में भी थाना सहसपुर से मानव तस्करी के अपराध में जेल जा चुकी है,जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत है.जबकि अभियुक्त दिग्विजय के विरुद्ध अमरोहा उत्तर प्रदेश में लूट,हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मुक़दमें दर्ज हैं.
देहरादून पुलिस अनुसार मानव तस्करी गिरोह से रेस्क्यू की गई 03 युवतियों में से एक युवती सिलीगुड़ी आसाम व 02 नाबालिग लड़कियां मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं,जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है..
आपराधिक इतिहास :
1- अभियुक्त दिग्विजय सिंह पुत्र रामपाल शर्मा.
1- मु०अ०सं०- 14/2016 धारा 392/411/120 बी भादवी, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
2- मु०अ०सं०- 18/2016 धारा 147/148/149/307 भादवी, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
3- मु०अ०सं० – 22/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना नौगावां सादात, अमरोहा
4- मु०अ०सं० – 52/2016 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, थाना नौगावां सादात, अमरोहा ..
2- अभियुक्ता बाला पत्नी सतपाल.
1- मु०अ०सं०- 120/2013 धारा 365/366/370/376/323/506/ 120 बी भादवी, व 5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु०अ०सं० – 137/2013 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून..