देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल रोड पर सोमवार सुबह एक टैक्सी कार के अंदर बरामद महिला-पुरुष की मौत का कारण पोस्टमार्टम मेडिकल (PM) रिपोर्ट से सामने आया है. PM रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक शराब पीने के कारण महिला-पुरुष कार के अंदर ही AC चालू कर सो गए.शराब का नशा इतना अधिक बेसुद वाला रहा की रात भर कार की AC के तापमान वाली हाइपोक्सिया गैस ज़हर बन गई,और यही दोनों के मौत का कारण रहा..
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वातानुकूलित (AC) वातावरण के कारण भी त्वचा शुष्क हो सकती है, जो सड़न शुरू होने पर छिलने में योगदान कर सकती है.इसलिए,जबकि श्वासावरोध स्वयं त्वचा के छिलने का कारण नहीं बनता है,कार में तापमान नियंत्रण से प्रभावित स्थितियों सहित, पोस्टमार्टम की स्थितियाँ ऐसे परिणाम का कारण बन सकती हैं.शरीर की हर कोशिका को इसकी जरूरत होती है.ऐसे में शरीर को कार्य करने के लिए ऑक्सीजन जब कार्बन मोनोऑक्साइड के साथ संपर्क होता है तो हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन में परिवर्तित हो जाती है जो कोशिकाओं को बेकार कर देती है. और ऊतकों के कामकाज को रोक देती है..इसे हाइपोक्सिया के रूप में जाना जाता है,जिससे व्यक्ति को तीव्र सिरदर्द, चक्कर आना और भ्रम का अनुभव हो सकता है.ऐसे में यदि व्यक्ति जाग रहा है और जागरूक है, तो वह तुरंत कार से बाहर निकलकर मृत्यु से बच सकता है.लेकिन,जब वे सो रहे होते हैं या शराब के नशे में होते हैं तो उन्हें एहसास नहीं होता कि उन्हें जहर जा रहा है.ऐसे में यह एक मूक मृत्यु हैं..
बता दें सोमवार की सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल रोड पर खड़ी एक टैक्सी नंबर की कार में महिला और पुरूष का शव बरामद हुआ..पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL)प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही मौत का अत्यधिक शराब सेवन से बंद कार में AC की गैस तापमान मौत की आशंका जताई गई थी..मृतक की पहचान राजपुर निवासी पहचान राजेश साहू उम्र करीब 50 वर्ष और मृतक महिला की शिनाख्त महेश्वरी उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई…