भारी बारिश से लैंडस्लाइडिंग का दौर शुरू,बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी का मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध..
उत्तराखंड में मानसून की बारिश अपनी रफ़्तार पकड़ते ही अब धीरे-धीरे आफ़त बन चुनौतियां सामने ला रही हैं.लगातार रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में लैंडस्लाइडिंग का सिलसिला का दौर शुरू हो चुका है. ताजा स्थिति बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास की है,जहां बारिश के चलते लैंडस्लाइडिंग होने से भारी मलबा सड़क पर आने से मुख्य मार्ग फिर से बाधित हो गया है.सड़क पर फिलहाल यातायात को रोक दिया गया है.जानकारी के अनुसार बीती रात हुई बारिश के बाद चमोली जिले की कई सड़कें प्रभावित है.बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास बार-बार मलबा आने के कारण यातायात का रास्ता बंद हो रहा है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.हालांकि रास्ते से मलबा हटाने का कार्य प्रशासन एवं संबंधित विभाग द्वारा शुरू कर दिया है. सड़क के दोनों ओर से जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर हाईवे मार्ग को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज़ी से जारी है.
सड़कें बहाल न होने तक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया..
प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है.ऐसे में लगातार बारिश के कारण यात्रियों के लिए भी कई चुनौतियां सामने आ रही हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से समस्याएं बढ़ना स्वाभाविक है. ऐसे में भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग की घटनाओं को देखते हुए फिलहाल चारधाम जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है. सभी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रूकने की सलाह दी गई हैं. जानकारी के अनुसार यात्रा मार्ग को जैसे ही दुरुस्त कर सुचारू किया जाएगा, वैसे ही चारधाम यात्रियों के वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.