मानवता: सेवा और सुरक्षा के साथ-साथ मानवता के कर्तव्यों में भी अग्रणीय दून पुलिस…कैंसर से ग्रसित महिला को रक्त (प्लेटलेट्स)दान कर फिर से SSP ऑफिस में तेनात इस पुलिस जवान ने निभाया मानवता का धर्म..

दून पुलिस के इस जवान ने 80वीं बार किया रक्तदान…

देहरादून: किसी भी अपरिहार्य स्थिति अथवा संकट की घडी में सदैव आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहने वाली उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बार फ़िर सेवा और सुरक्षा के साथ-साथ अपने मानवता के कर्तव्यों को अंजाम देने की मिसाल पेश की है.. 13 अप्रैल 2025 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में उपचाराधीन कैंसर रोग से ग्रसित एक महिला को प्लेटलेट्स की आवश्यकता हैं. ऐसे में SSP ऑफिस देहरादून में नियुक्त कॉन्स्टेबल शाहनवाज द्वारा तत्काल कैलाश हॉस्पिटल जाकर स्वेच्छा से रक्त (प्लेटलेट्स) दान करते हुए उपचाराधीन महिला की सहायता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के मानवता के कर्तव्यों का निर्वहन किया गया..ऐसे में उपचाराधीन महिला के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: चारधाम ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन मामलें में एक और ट्रैवल एजेंसी संचालक दून पुलिस की गिरफ्त में..

इंसानियत भरे नेककार्य को सलाम .

बता दें कि एसएसपी में तैनात जवान कॉन्स्टेबल शाहनवाज द्वारा इससे पूर्व भी 79 बार रक्तदान कर रोग ग्रसित लोगों की जिंदगी बचा चुके है. इस बार भी उन्होंने 80वीं बार रक्तदान कर फिर से मानवता का धर्म निभाया हैं.ऐसे में उनके इस इंसानियत भरे नेककार्य को सलाम हैं..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: कार के ऊपर गिरा बोल्डर ,चालक की मौके पर मौत, 3 घायल। पिथौरागढ़ जिले मे हुआ दर्दनाक हादसा..
Oplus_16908288

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें