STF का मास्टर शॉट: व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मामलें में सुनील राठी गैंग का कुख्यात गुर्गा अजीत खोखर गिरफ्तार .

हरिद्वार में एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने मामले में उत्तराखंड STF ने कुख्यात सुनील राठी गैंग के अहम गुर्गे अजीत खोखर को धर दबोचा है..कनखल के एक व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सिडकुल थाने में दर्ज मुकदमें में अजीत को गिरप्तारी को अहम माना जा रहा हैं.एसटीएफ की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए 4 मार्च 2023 की शाम अभियुक्त अजीत खोखर मुज्जफरनगर (यूपी) से गिरफ्तार किया हैं. 

अभियुक्त पर हत्या,लूट,रंगदारी,गैंगस्टर सहित संगीन मामलें दर्ज:STF

STF के अनुसार इस मुकदमें में पूर्व में अभियुक्त सुशील गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह को अवैध अस्लाह 01 पिस्टल (45.बोर) 02 मैंगजीन,10 जिन्दा कारतूस और एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाडी और घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया था.अब इस प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकाष में आये सुनील राठी गैंग के गिरफ्तार सदस्य अजीत खोखर की भी रंगदारी मांगे जाने में संलिप्तता सामने आयी हैं. STF के मुताबिक गिरफ्त में आया अजीत खोखर एक पेशेवर अपराधी है.इसके खिलाफ पूर्व में भी हत्या,बल्वा,लूट,धमकी,हत्या का प्रयास,गैंगस्टर एक्ट सहित आम्र्स एक्ट आदि के कई संगीन मुकदमें दर्ज है.अजीत द्वारा ही इस मुकदमें में पीड़ित और उसके भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और काॅल करने के लिये प्रयुक्त सिम को अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया था. इतना ही नही अजीत द्वारा खुद भी इस पूरे मामले की निगरानी कर गवाहों को धमकाया का कार्य किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहीम..खोज-खोज कर Preventive Detention में ज़ेल भेजे जा रहे सक्रिय नशा तस्कर..

 प्लॉट में कब्जा करने और व्यापारी जान से मारने की धमकी भी..

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक 13 फरवरी 2023 को थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता रविकांत मलिक निवासी कनखल (हरिद्वार) द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद में स्थित अपने प्लाट पर अवैध कब्जा करने एवं उसके बडे भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुये 50 लाख रूपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया.इस सम्बन्ध में रंगदारी का मुकदमा सुनील राठी,नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी, सुशील गुर्जर के विरूद्व पंजीकृत करवाया गया था. इस पूरे प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को सुपुर्द की गयी थी. उसी क्रम में सुनील राठी के अहम गुर्गे अजीत खोखर की गिरफ्तारी की गई.अभियुक्त अजीत खोखर पर हरिद्वार के थाना गंगनहर के अलावा मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी  के साथ साथ नई दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मुकदमें दर्ज हुये हैं.फ़िलहाल  अभियुक्त जमानत पर बाहर था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, फिर से डराने लगें कोरोना के बढ़ते आंकड़े . देखिये आज कहाँ मिले कितने नए मामले...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें