मकर संक्रांति का पर्व मना प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान में जुटी देहरादून पुलिस..SSP दून के आह्वान पर धर्मनगरी ऋषिकेश के घाटों सहित मंदिरों में साफ-सफाई अभियान….

देहरादून: मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी हर्षोल्लास का माहौल हैं.. राजधानी देहरादून  एसएसपी अजय सिंह ने मकर संक्रांति के पर्व को मानते हुए आपसे भाईचारा और सौहार्दपूर्ण का संदेश देते जहाँ एक ओर स्वयं प्रसाद वितरण किया.. वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए धर्म नगर ऋषिकेश के घाटों सहित धार्मिक स्थल मंदिरों में साफा-सफ़ाई अभियान चला कर जागरूकता को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया… देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 400 से 500 पुलिस कर्मचारी धार्मिक स्थलों मंदिरों की साफ सफाई अभियान में लगाए गए हैं.इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा स्थापित के मध्यनजर दिए गए स्वच्छता अभियान को जागरूकता के साथ जनहित में आगे बढ़ाना है..

यह भी पढ़ें 👉  रानीपोखरी थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 10 हजार का इनामी बदमाश मुस्तकीम…वर्ष 2021 में पटेलनगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर 02 लाख की फिरौती केस में चल रहा था वांटेड…धरपकड़ में स्वंय SSP देहरादून ने संभाली कमान..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें