लापरवाही पर भड़के मंत्री जी ,जमकर लगाई फटकार, किस बात की तनख्वाह देती है सरकार.. देखे वीडियो….

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का दौरा किया इस दौरान उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया ,निरीक्षण के दौरान सतपाल महाराज को पता चला कि अस्पताल में हाजिरी के चार रजिस्टर तक हमें है जिस पर महाराज आग बबूला हो गए और चिकित्सकों से इस बाबत पूछने लगे कि अस्पताल में हाजरी के लिए कितने रजिस्टर की आवश्यकता होती है। क्योंकि अमूमन किसी भी जगह हाजिरी के लिए 1या 2 रजिस्टर रखे जाते हैं लेकिन इस अस्पताल में 4 रजिस्टर रखे हुए थे जिस की गंभीरता को देखते हुए महाराज ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून साइबर क्राइम पुलिस को मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता…दुबई/सऊदी अरब और पाकिस्तान में रह रहे लोगों की तनख्वाह को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करवाने के नाम धोखाधड़ी करने वाला साइबर क्रिमिनल राजस्थान से गिरफ्तार…ठगी का पूरा गैंग पाकिस्तान से संचालित: साइबर पुलिस..                 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें