शिकंजा:भू-माफियाओं पर SSP दून का कसता शिकंजा..सहारनपुर के शेरखान गिरोह का एक और शातिर सदस्य मोहम्मद अकबर दून पुलिस की गिरफ्त में..

राजपुर में NRI महिला की करोड़ों की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी कब्जे मामलें में शेरखान गिरोह के विरुद्ध एसएसपी दून का एक्शन जारी..

पूर्व में शेरखान गैंग के मुख्य सदस्य सोनू मूंछ सहित 04 अभियुक्तों को दून पुलिस भेज चुकी है सलाखों के पीछे..

 गिरोह के सरगना शेरखान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश में दे रही है दबिश,जल्द होगी गिरफ्तारी:एसएसपी दून

देहरादून: राजपुर क्षेत्र में NRI महिला की करोड़ों की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी हड़पने मामले में देहरादून पुलिस में आरोपित सहारनपुर निवासी शेर खान गैंग के एक और सक्रिय सदस्य मोहम्मद अकबर को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में इस शातिर भूमाफ़ियां गैंग के सरगना शेरखान की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दून पुलिस की दबिश जारी है.. बता दें कि इस मामलें में पूर्व में शेरखान गैंग के मुख्य सदस्य सोनू मूंछ सहित 04 अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता हत्याकांड में आरोपियों के  नार्को टेस्ट से होगा अब वीआईपी रहस्य का खुलासा,अगले 10 दिन में पुख़्ता सबूतों के साथ होगी मजबूत चार्जशीट दाखिल: ADG.

थाना राजपुर प्रभारी पी.डी. भट्ट के अनुसार 21 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता सुमन देवी निवासी किशनपुर राजपुर (देहरादून) द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी सहेली रितु मेहता द्वारा किशनपुर स्थित उनके जमीन व बंगले की देखरेख के लिए उनको रखा गया था.लेकिन शेरखान नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ उक्त जमीन व बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा 329(4)/62 BNS, 420/467/468/471/120(b) IPC बनाम शेरखान व अन्य के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया. 

जमीनी धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी से संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्दी निस्तारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.उक्त निर्देशों के क्रम में दर्ज अभियोग में विवेचक द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए.साथ ही प्राप्त दस्तावेजों से अभियोग से संबंधित साक्ष्य संकलित करते हुए धोखाधड़ी में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सुराग रस्सी -पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई.इसके बाद  मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित गिरोह के 04 अभियुक्तों 1-  विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, 2- विनोद कुमार उर्फ के०डी०, 3- महेश चौहान 4- प्रमोद गिरी को दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें 👉  अपराध: पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को, उत्तराखंडSTF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार,

थाना राजपुर प्रभारी पी.डी भट्ट के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ व साक्ष्य संकलन के आधार पर धोखाधड़ी में सहरानपुर निवासी एक अभियुक्त अकबर का नाम प्रकाश में आया था,जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सुराग रस्सी पत्ता रस्सी करते हुए 01 फरवरी 2025 को अभियुक्त मोहम्मद अकबर को मुखबिर की सूचना पर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

शेरखान गिरोह द्वारा देहरादून में खाली पड़े मकानों और जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जे का खेल..

यह भी पढ़ें 👉  रहस्यमयी अपहरण/हत्या केस से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा,बहन ने सगे भाई को षड्यंत्र रच ऐसे मौत के घाट उतारा..

राजपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अकबर ने पूछताछ में बताया गया कि वे सभी शेरखान के लिए काम करते है.शेरखान द्वारा ही जमीनों पर कब्जा करने के लिए एक गिरोह बना रखा है.गैंग में करीब 10-12 लोग शामिल है. उनके गिरोह द्वारा शहर में खाली जमीन व मकान, जिस पर कोई नहीं रहता है,की रैकी उक्त जमीन व मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते है.इसके बाद उक्त फर्जी दस्तावेजों को आधार बनाकर उक्त जमीन व मकान पर कब्जा किया जाता हैं.गिरोह द्वारा पूर्व में शहर में कई जमीन व मकानो में इसी तरीके से कब्जा किया गया है.अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा ऐसी सभी जमीनों और मकानों,जिनमे गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा किया गया है,उनकी भी जांच की जा रही है..

गिरफ्तार अभियुक्त..

मोहम्मद अकबर पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मकान नंबर 131 नूर बस्ती,थाना सिटी कोतवाली, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें