हत्याकांड खुलासा: बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव के कई टुकड़े-टुकड़े कराने वाले फ़रार ईनामी पति-पत्नी को दून पुलिस ने अमृतसर से दबोचा..

 अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा एंठने के तहत हत्याकांड को अंजाम…

देहरादून: रुपये ऐंठने के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव के कई टुकड़े-टुकड़े कराने वाले पति-पत्नी (दंपति) को देहरादून पुलिस ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल के समीप से गिरफ्तार किया हैं..घटना के बाद फरार हुए दंपति की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा ₹25-25 हज़ार का इनाम घोषित  था.ऐसे में घटना के बाद से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहें आरोपी दम्पति को देहरादून SOG  टीम ने अथक प्रयास से अमृतसर (पंजाब)के गोल्डन टेंपल के सामने एक सराय पर ट्रेक कर गिरफ्तार किया हैं.. बता दें कि थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक बुजुर्ग को अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के लालच में गिरफ्तार पति-पत्नी द्वारा सहारनपुर निवासी दो नवयुवकों को शामिल कर निर्मम हत्या कराई गई रही. घटना के एक दिन बाद शव के कई टुकड़े-टुकड़े कर आरोपियों द्वारा उन्हें सहारनपुर की नहर में फ़ेंका गया..

बाईट-अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून.

पुलिस ने पहले हत्या करने वाले  दोनों युवकों को गिरफ्तार कर  उनकी निशानदेही पर बुजुर्ग व्यक्ति के शव के टुकड़े सहारनपुर नहर से बरामद किए.फिर उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में हत्या करवाने वाले दम्पति-गीता और हिमांशु के बारे जानकारी जुटाई..एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने शुक्रवार इस मामलें में खुलासा करते हुए बताया कि इस केस में मुख्य अभियुक्त गीता और उसके पति हिमांशु द्वारा मृतक बुजुर्ग व्यक्ति से रुपये ऐंठने के चलते पूरे हत्याकांड का साजिश का ताना-बाना बुना गया..जांच में पता चला कि हिमांशु एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा है,और उसे फीस और अन्य खर्चो के लिए तंगी हो रही थी. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी गीता के साथ मिलकर बुजुर्ग को अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ऐंठने का प्रयास किया,लेकिन बुजुर्ग को इसका  मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया.. पुलिस ख़ुलासे के अनुसार गीता ने बताया कि वह पहले पति को छोड़कर पिछले 12 वर्षों से मृतक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अवैध सम्बंध थे..कुछ अश्लील फोटोग्राफ बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया हालांकि वह पहले भी ऐसा कई बार रुपए वसूल कर घटनाकारी कर चुकी थी इसी क्रम में उसने हिमांशु को एमबीबीएस की फीस भरने और अन्य खर्चो के लिए पैसे उपलब्ध कराने के साजिश के तहत बुजुर्ग को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया.लेकिन बुजुर्ग के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई..

यह भी पढ़ें 👉  चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन VIP ड्यूटी में मस्त..मुश्किल वक्त में वनकर्मियों व विभाग से मुंह फेरा..CWLW डॉ सिन्हा की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…

12 साल से आरोपी महिला का मृतक बुजुर्ग से अवैध संबंध: पुलिस

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्ता गीता द्वारा बताया गया कि मृतक श्याम लाल से विगत 12 वर्षों से उसके अवैध सम्बन्ध थे, जिसके चलते वह पिछले 03 सालों से अपनी पुत्री के साथ अपने पहले पति से अलग रह रही थी तथा मई 2024 में उसके द्वारा अभियुक्त हिमांशु चौधरी से मन्दिर में शादी की थी.अभियुक्त हिमांशु चौधरी देहरादून से एमबीबीएस की पढाई कर रहा था तथा बार-बार ड्राप आउट होने के कारण उसकी पढाई पर काफी खर्चा हो गया था.पैसों की तंगी को पूरा करने के लिये दोनो दम्पत्ति अभियुक्तों ने मृतक श्यामलाल की अभियुक्ता गीता के साथ अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई.योजना के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा किशननगर एक्स्टेंशन में अपने किराये के कमरे से थोडी दूरी पर एक अन्य कमरा किराये पर लिया तथा दिनांक: 02-02-25 को अभियुक्ता गीता द्वारा मृतक श्याम लाल को फोन कर किराये पर लिये गये दूसर कमरे पर बुलाया गया,जहां अभियुक्त हिमांशु चौधरी पहले से ही मौजूद था,जो छिपकर दोनो की अश्लील वीडियो बनाने की फिराक में था. कमरे में पहुंचने के बाद मृतक श्यमालाल को दोनो अभियुक्तों की योजना की भनक लगने पर वो जोर-जोर से हल्ला करने लगा. इस दौरान अभियुक्तों द्वारा उसे बांधकर उस पर काबू करने का प्रयास किया गया परन्तु मृतक श्यामलाल के लगातार जोर-जोर से चिल्लाने पर दोनो अभियुक्तों ने उसका मूंह बन्द कर दिया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.हत्या के पश्चात अभियुक्तों द्वारा मृतक के शव को उक्त कमरे में ही छोड दिया तथा घटना के अगले दिन अभियुक्ता गीता द्वारा उक्त घटना की जानकारी देते हुए अपने भाई अजय को तथा दिनांक: 04-02-25 को अपने बहनोई धनराज चावला को देते हुए उन्हें देवबंद सहारनपुर से देहरादून बुलाया. चूकिं अभियुक्त हिमांशु एमबीबीएस की पढाई कर रहा था, तो उसे जानकारी थी कि शव को एक दो दिन रखने के बाद शरीर में खून जम जाता है तथा उसे काटने पर शरीर से खून नहीं निकलता है, जिस पर अभियुक्त हिमांशु चौधरी द्वारा अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल के शव के अलग-अलग टुकडे कर उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में डाल दिया तथा अभियुक्त धनराज चावला द्वारा लाये गये वाहन में घरेलू सामान के साथ रखकर देहरादून से देवबंद ले गये तथा शव को देवबंद में साखन की नहर में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिज़ाज़, पहाड़ो पर जबरदस्त बारिश और बर्फबारी का अलर्ट. मैदानों में कोहरे ओर शीतलहर का रहेगा प्रकोप ..

घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिये अभियुक्तों द्वारा मृतक की मोटर साइकिल को आईएसबीटी के पास सडक किनारे एक खाली प्लाट में खडा कर दिया तथा वाहन की नम्बर प्लेट को उखाडकर कबाड में फेंक दिया. घटना के बाद अभियुक्त हिमाशु चौधरी देवबंद से रूडकी आ गया. जहां से वह गीता के साथ पुलिस से बचने के लिये पहले मुम्बई फिर जयपुर, प्रयागराज, कुरूक्षेत्र तथा अमृतसर में अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह रहा था..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट,धूल भरी आंधी के साथ कई जिलों में तेज बारिश-ओलावृष्टि का अनुमान,11 जून से 14 जून तक मुख्यतः इन 7 जनपदों में अलर्ट..

 गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी: नई बस्ती सुनहरा रोड रूडकी, हरिद्वार।

2- गीता पत्नी हिमांशु चौधरी निवासी उपरोक्त 

   मायका- कायस्थवाडा सैनी कालोनी, थाना देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें