गुमशुदगी की मर्डर मिस्ट्री का हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा,गिरफ्तार अभियुक्त के लालच और विश्वासघात ने ली बुजुर्ग महिला की जान..

खुद को बचाने के लिए आरोपी ने चली थी चाल, लेकिन पुलिस निकली ज्यादा तेज, किया गिरफ्तार भेजा जेल..

आरोपी ने पुताई के दौरान महिला के घर से चोरी की थी ज्वैलरी, महिला को लग गई थी भनक.

महिला के घर में पुताई करने वाला नसीम ही निकला हत्यारा,नहर में धक्का देकर की थी हत्या.

महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर हरिद्वार पुलिस है बहुत संवेदनशील,कठोर दण्ड मिले इसलिए सभी साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए गए:SSP हरिद्वार.

हरिद्वार: 8 मई 2023 को निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर द्वारा अपनी माता सुनीता देवी के बिना बताए कहीं चले जाने को लेकर कोतवाली ज्वालापुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके तमाम के सीसीटीवी खंगाले तो 8 मई 2023 की सुबह लगभग 08:00 बजे एक सफेद ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ बैठकर बुजुर्ग महिला जाती हुई एक CCTV में दिखाई दी.

केस वर्कआउट में सीसीटीवी बना मददगार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चालक की जानकारी की तो पता चला कि उसके द्वारा महिला व उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को रिक्शा से पथरी रोह पुल के पास छोड़ दिया गया था.और इसके बाद रिक्शा चालक का नम्बर लेकर वहीं पर इंतजार करने को कहा गया.पुलिस ने जांच पड़ताल में उक्त महिला व उसके साथ जाने वाले व्यक्ति की कॉल डीटेल की जानकारी की तो दोनों का आपस में बातें करना पाया गया.इतना ही नहीं दोनों की लोकेशन पथरी रोह पुल के पास होने पर शक गहरा गया.इसके बाद 9 मई 2023 को एक अज्ञात महिला का शव सोनाली पुल के पास मिला.बरामद बॉडी की शिनाख्त अरविन्द कुमार द्वारा अपनी माताजी के रूप से की गयी. ऐसे में साक्ष्य व सबूतों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से आरोपी नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉवधोई को बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर से दबोचा गया.हिरासत में लिए अभियुक्त नसीम ने पूछताछ में कबूला कि उसने ही मृतका सुनीता की नहर में धक्का देकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.तथ्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 302 IPC की बढोतरी की गयी.

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार पुलिस जवान की आँख फोड़ने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड STF ने नोएडा से किया गिरफ्तार...शिकंजे आया गुलेलबाज कुख्यात "पारदी गैंग" का सरगना..STF ने पिछले 09 माह में 46 इनामी अपराधियों को धरदबोचा..

चोरी का सच सामने ना आए इसको लेकर की गई हत्या.

अभियुक्त नसीम द्वारा 12 वर्ष पहले मृतक सुनीता देवी के घर पुताई का कार्य किया गया था.यही कारण था कि उसे फिर से 04 माह पूर्व पुनः उसे घर की पुताई का काम सौंपा गया. पुताई के दौरान नसीम द्वारा मृतक महिला सुनीता देवी के घर से चाँदी व सोने के अभूषण चोरी कर लिए थे.इस कृत्य का पक्का शक सुनीता देवी को नसीम पर हो गया था.और नसीम भी इस बात को समझ गया था.इसके बाद सुनीता देवी द्वारा घर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस में करने की बात की गई थी. इसी को लेकर आरोपी नसीम द्वारा सुनीता देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी. प्लानिंग के तहत सुनीता देवी को पूरी तरीके से विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने की बात बताई गयी.
जिस कारण सुनीता देवी को नसीम पहले पथरी रोह पुल के पास मजार में ले गया पर भीड़ भाड़ ज्यादा होने के करना अपने इरादों में नाकाम रहा.लेकिन इसके बाद फिर से आरोपी नसीम ने 8 मई 2023 की सुबह की सुबह पुनः सुनीता देवी को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई-रिक्शा के माध्यम से पथरी रोह पुल के पास ले गया.जहाँ सुनसान जगह में पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुण्डल व अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने के बहाने गहरे पानी में धक्का दे दिया. इस वारदात के बाद आरोपी नसीम चुपचाप घर चला आया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर घर से चोरी किए गये जेवर एवं घटना वाले दिन सुनीता देवी से उतारे गये जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  महामहिम राष्ट्रपति के देहरादून आगमन कार्यक्रम को लेकर दून पुलिस ने किये सुरक्षा की विशेष तैयारियां..वीवीआईपी कार्यक्रम दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा…23 और 24 अप्रैल को ऋषिकेश से देहरादून आवागमन के दौरान आमजन ये ट्रैफिक प्लान देखकर निकले..

नाम पता अभियुक्त
नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉव धोई ज्वालापुर हरिद्वार।

बरामदगी

  1. पीली धातु के कुण्डल- 04 अदद
  2. पीली धातु की अंगूठी – 01 अदद
  3. पीली धातु के धागे – 02 अदद
  4. पीली धातु की लॉग- 01 जोड़ी
  5. पीली धातु का पैडल – 01 अदद
  6. सफेद धातु की पायल – 01 जोड़ी
  7. चाँदी के सिक्के एवं अन्य सामान
यह भी पढ़ें 👉  त्यौहार का सीजन,बाजारों में लौटी रौनक, ग्राहकों से गुलजार है दून का पलटन बाजार. व्यापारियों के चेहरे खिले..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें