मामला संवेदनशील,जब तक खुलासा नहीं होगा सभी टीम दिन रात काम करेंगी :एसएसपी
देहरादून: थाना पटेल नगर के अंतर्गत बडोवाला क्षेत्र में कूड़े के ढेर से एक दिन पहले युवती और नवजात शिशु की डेड बॉडी मिलने के बाद आज बुद्धवार एक और महिला डेड बॉडी कूड़े के नीचे से बरामद हुई है.. एक के बाद एक तीन शवों के बरामद होने से इलाके में सनसनी बढ़ती जा रही है.ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं फील्ड में उतर गए हैं.बुद्धवार एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर जब अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तो,कूड़े के निचे से एक और महिला का शव बरामद हुआ.ऐसी स्थिति में घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार इस केस में कड़ियां जुड़ती जा रही हैं,इस बात की संभावना जताई गई है कि मृत महिला के दो बेटियां हो सकते हैं.क्योंकि एक दिन पहले इसी जगह 18 से 19 साल की लड़की और 03 से 04 माह बच्चें का सड़ा-गला शव बरामद हुआ और आज बुद्धवार उसी कूड़े के निचे अधेड़ उम्र की महिला शव भी बरामद हुआ. हालांकि अभी तक शहर व देहात इलाकों में कहीं भी ऐसे परिवार की गुमशुदगी दर्ज नहीं पायी गयी हैं.लेकिन इसके बावजूद पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक एंगल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता..
महिला अपराध का मामला संवेदनशील हैं,जब तक खुलासा नहीं होगा,सभी टीमें दिन-रात काम करेंगी :SSP
कूड़े के ढेर से अज्ञात युवती और नवजात शिशु के बाद महिला की डेड बॉडी बरामद मामलें को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मामला संवेदनशील लग रहा हैं.ऐसे में जब तक इस केस का खुलासा नहीं होगा.तब तक सभी टीमें दिन-रात इसमें काम करती रहेंगी. एसएसपी ने कहा कि महिला अपराध से जुड़े किसी तरह के मामलें में पुलिस की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी..
तीनों शवों एक परिवार- मां-बेटी और बच्ची होने की संभावना !
पुलिस के अनुसार थाना पटेल नगर के अंतर्गत शिमला बायपास रोड के बड़ोंवाला पेट्रोल पंप से आगे सड़क किनारें कूड़े के ढेर में बीते रोज 18 से 19 साल की एक अज्ञात युवती और तीन से चार माह के नवजात शिशु का सड़ा-गला शव बरामद हुआ.और आज फिर उसी जगह से अधेड़ उम्र की महिला का भी शव बरामद हुआ है.. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार युवती और बच्चें का शव लगभग 03 से 04 दिन पुराना प्रतीत हुआ.और अब उसी कूड़े के नीचे से बरामद महिला का शव भी लगभग उसी समय के आसपास का हो सकता हैं. ऐसे में अंदेशा जताया गया ही तीनों अज्ञात शव कहीं एक ही परिवार के मां-बेटी और नवजात बच्ची का तो नहीं.. हालांकि अभी इन अज्ञात शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी... लेकिन पुलिस जांच पारिवारिक एंगल होने की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही हैं..