भ्रष्टाचार: तहसील में नियुक्त नाजिर ₹15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..विजिलेंस ने की कार्रवाई..

टिहरी/देहरादून: खरीदी हुई जमीन में दाखिल ख़ारिज की सही रिपोर्ट लगाने के एवज़ में 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते धनोल्टी तहसील में नियुक्त नजीर पद के वीरेंद्र सिंह कैन्तुरा को विजिलेंस ने रंगे हाथ घुस लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया है..गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस)देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..

विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून,में भ्रष्टाचार से संबंधित एक शिकायती पत्र दिया गया था.शिकायती पत्र में बताया गया शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर जिला टिहरी गढवाल में लगभग 1500 वर्ग मी0, भूमि क्रय की गयी है,जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा, द्वारा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगायी जा रही है.और सही रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत की माँग की जा रही हैं.लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है.और ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता हैं..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश…गिरोह में शामिल महिला/पुरुष गिरफ्तार..दिल्ली से देहरादून बेचने के लिए लायी गई 03 नाबालिग बालिकाओं को किया रेस्क्यू..गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े.गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गैर राज्यों में रवाना:SSP दून..

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मंगलवार 13 मई 2025 को अभियुक्त बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा, हाल नाजिर तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी गढवाल को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये, तहसील धनोल्टी स्थित अभियुक्त के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: *BJP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट*.PM मोदी सहित 30दिग्गज नेता करेंगे प्रचार. देखिए लिस्ट...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध विजिलेंस की अपील 

विजिलेंस के अनुसार यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है.या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो,तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें..ताकि उचित कार्रवाई कर भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  सुद्धोवाला जेल में मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 04 पुलिसकर्मियों को SSP देहरादून ने किया तत्काल निलंबित…..मुल्जिम ड्यूटी जैसे संवेदनशील ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी :SSP दून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें