
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई सुनिश्चित..
एसएसपी कार्यालय अटैच किये विकास नगर इंस्पेक्टर
देहरादून:होली के दिन विकासनगर क्षेत्र के बादाम वाला स्थित रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और आग लगाने की घटना पर एसएसपी देहरादून द्वारा विकास नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए SSP कार्यालय अटैच कर दिया है. इतना ही नहीं पूरे मामले की जांच एसपी विकास नगर को सौंपी गई है.. जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम में दो पक्षों के बीच हुए तनावपूर्ण विवाद संघर्ष और एक पक्ष द्वारा आग लगाने के बाद थाना स्तर मुकदमा दर्ज किया गया.लेकिन पूरे प्रकरण की सच्चाई छुपाने और आरोपित लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण विकास नगर थाना प्रभारी को हटाया गया है..
पुलिस जानकारी के अनुसार होली वाले दिन (14 मार्च 2025) को विकासनगर क्षेत्र में बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट (जिसमें खानपान व बैठने की सुविधा हेतु कैबिन नुमा फूस के हट बनाए गए थे. उक्त रेस्टोरेंट में खानपान को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद में एक पक्ष द्वारा रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी गई.घटना के संबंध में थाना विकासनगर मे अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है.उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध अभी तक विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की गई..ऐसे में उक्त पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच किया गया हैं..वही एसएसपी दून के अनुसार सम्पूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए है..