“क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल”  समापन के दिन उत्तराखंड DGP की पुस्तक “ख़ाकी में इंसान” सहित कई अन्य बड़ी घटनाओं पर चर्चा..किताब से रोजमर्रा की पुलिसिंग में सहायता मिलती हैं…सिस्टम को सुधारने के लिए किसी एक को आगे रहकर नेतृत्व करना होता है: SSP देहरादून..

देहरादून:रविवार 05 नवम्बर, 2023 को दून कल्चरल एण्ड लिटरेरी सोसाइटी द्वारा वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन की शुरुआत आकर्षक सत्र ‘जासूसी थ्रिलर’ के साथ हुई .इस दौरान पैनलिस्ट के रुप में शामिल सिद्धार्थ माहेश्वरी ने कहा कि जासूसी उपन्यास को लिखना रोमांचकारी एवं कठिन कार्य है.. पैनलिस्ट में रहे मुरलीमुर्ति ने कहा कि थिसिस पर कार्य करना, साहित्य लेख से अधिक चुनौतिपूर्ण है. उन्होने कहा कि देश की प्रमुख संस्थाओ में हुइ संदिग्ध जासूसी घटनाओं पर प्रकाश डाला.

.

बाइट:अजय सिंह,एसएसपी,देहरादून

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वीरपन्न पर आधारित “ऑपरेशन ककून” के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के० विजय कुमार ने बताया कि शुरुआत में वीरपन्न जंगलों में शिकार किया करता था,धीरे-धीरे शिकारी वीरपन्न ने कानून तोड़ते हुए, बड़ा गिरोह बनाकर जंगल पर एकछत्र राज करना शुरु किया..उन्होने बताया कि सामुहिक प्रयास से ही ऑपरेशन ककून को सफलता मिल पाई. दो विभिन्न राज्यों में संचालित ऑपरेशन ककून आपसी समन्वय का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. इस सत्र में पैनलिस्ट के रुप में पूर्व डीजी आलोक बी0 लाल एवं डी0वी0 गुरु प्रसाद सामिल रहे व इस सत्र का संचालन डॉ सृष्टि सेठी (मॉडरेटर) ने किया..

वही अगले सत्र में ‘श्रीप्रकाश शुक्ला एनकाउंटर केस पर आधारित’ – “ऑपरेशन बाजूका” पर विस्तृत चर्चा की गयी.. पैनलिस्ट के रुप में शामिल आर0के0 गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश पाण्डेय न बताया कि श्रीप्रकाश शुक्ला एनकाउंटर केस की शुरुआत में एसटीएफ के पास अभियुक्त की फोटो नही थी.. शातिर श्रीप्रकाश लालबत्ती की कारों का उपयोग कर हाईप्रोफाइल लोगों को किडनेप कर फिरौती मांग करता था..उन्होने कहा पुलिस की लापरवाही की खबरे हमेशा अखबारों के पहले पन्ने पर दिखती है,लेकिन पुलिस की सफलता अखबार के आखरी पन्ने पर ही नजर आती है.उन्होने कहा कि आमतौर पर पाठक साहित्य को दिल से पढ़ता है, किन्तु अपराध साहित्य पढ़ने में दिमाग का प्रयोग करना होता है..

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट: कोरोना के बढ़ते आंकड़ो पर सरकार गम्भीर, अधिकारियों की ली बैठक, दिये निर्देश. हर घर दस्तक अभियान के जरिये जल्द हो टीकारण...

बाटला हाउस एनकाउंटर केस पर आधारित सत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि शुरुआत में पुलिस दल को हतोउत्साहित करने के लिए एनकाउंटर को फेक बताने की होड मची थी,वहीं उन्होने बहादुर पुलिस अधिकारी मोहन चन्द्र शर्मा की सराहना करते हुए बताया कि एनकाउन्टर्स से एक दिन पूर्व उनका बच्चा अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्होने एनकाउंटर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया. 

वेब सीरीज भौकाल कहानी के असली नायक नवनीत सिकेरा पर हुई खूब चर्चा..

प्रसिद्ध वेब सिरीज “भौकाल” पर आधारित सत्र को शुरू करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने ट्रैनर एवं पूर्व डीजीपी उत्तरखण्ड अनिल के0 रतूड़ी का खड़े होकर अभिवादन करते हुये बताया कि सर के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण आज भी उनके लिए अमुल्य है. उन्होने बताया कि पुलिस को डेडबाडी उठाने से लेकर पोस्टमार्टम तक के कार्यों में सहयोग देना पडता है। पैनलिस्ट के रुप में शामिल भौकाल वेब सिरीज के प्रोडयुसर हरमन बावेजा एवं जयशीला बंसल ने कहा की फिल्म बनाने के दौरान पुलिस के नियमों को ध्यान में रखकर फ्रेम बनाना काफी चुनौतिपूर्ण था..

वही तराई में आतंकवाद शीर्षक पर आधारित विशेष सत्र में पूर्व डीजी आलोक बी लाल ने बताया कि उन दिनों पुलिस के पास हथियार के साथ ही अन्य संसाधनो की भारी कमी थी.रेगुलर क्राईम पर नकेल कसने वाली पुलिस को अचानक से तराई में फैल रहे आतंकवाद से जुझना पड़ा, बावजूद इसके पुलिस ने तराई में आतंवाद को जड़ से समाप्त करने में सफलता पायी.. पूर्व डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि तराई में पोस्टिंग के दौरान एसपी के बंगले पर लगभग 100 पुलिस के जवान तैनात थे ओर हर 30 गज पर एक अलार्म उपलब्ध था,जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है पुलिस ने तराई में आतंकवादी घटनाओं के दौरान मुश्किल समय को देखा है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का दून ने किया पर्दाफ़ाश..IPL मैचों में सट्टा लगाने वाले 09 बुकीज़ गिरफ्तार..दुबई से संचालित सट्टे का कारोबार..गिरफ्तार अभियुक्तों के एकाउंट में करोड़ों का ट्रांजैक्शन..बैंकों खातों को सीज करा मोटी धनराशि फ़्रिज करायी गई..

1971 की सीधी लडाई के बाद दुशमनो नें प्रोक्सीवॉर की प्रथम शुरुआत तराई में आतंकवाद को प्रायोजित कर की: DGP अशोक कुमार..

 पैनलिस्ट के रुप में शामिल डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि 1971 की सीधी लडाई के बाद दुशमनो नें प्रोक्सीवॉर की प्रथम शुरुआत तराई में आतंकवाद को प्रायोजित कर की। उन्होने बताया कि तराई क्षेत्र में पोस्टिंग के दौरान 100 से अधिक आतंकवादी घटनाएं हुई। जिसके बाद पुलिस ने मौर्चा समालते हुए, आखिरकार तराई में आतंकवाद को खत्म किया. वही इस दौरान

“खाकी में इंसान” विषय पर आयोजित सत्र में डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान विभिन्न घटनाओं से प्रेरित एवं पुलिस की छवि में परिवर्तन करने के लिए पुस्तक लिखने का विचार आया. उन्होनें बताया कि गरीब एवं पीडित व्यक्ति के लिए पीडित केंद्रित पुलिस पर जोर देना जरुरी है. उन्होने कहा कि पुलिस को ट्रिपल पॉवर (यूनिफार्म, वेपन एवं कानून) का सदुपयोग करना चाहिए, पुलिसिंग मानव संवेदनशीलता पर केन्द्रित होनी चाहिए. पैनलिस्ट में रहे देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि किताब से रोजमर्रा की पुलिसिंग में सहायता मिलती है. साथ ही सिस्टम को सुधारने के लिए किसी एक को आगे रहकर नेतृत्व करना होता है..पुस्तक के सहलेखक लोकेश ओहरी ने बताया कि इसमें अच्छी कविताओं एवं विभिन्न प्रसंगों का मिश्रण है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: जीत की राह में रोड़ा बन रहे बागी, बीजेपी की बड़ी कार्यवाही. 6नेता 6साल के लिए निष्कासित...

.. सत्र का संचालन करते हुए रिचा अनिरुद्ध (मॉडरेटर) ने कहा कि यह किताब फिल गुड के साथ ही बहुत ही सकारात्मक संदेश देती है. खाकी में इंसान को पढ़कर इंसानियत पर भरोसा शुरू होता है.

इसके अतिरिक्त अन्य सत्रों में ‘किडनैप्ड’, ‘ए डॉन्स नेमेसिस’, ‘त्रिपुरा ब्रेवहार्ट्स’, ‘द मेकिंग ऑफ स्कैम 1992’, ‘द मेकिंग ऑफ ट्रायल बाय फायर’ और ‘द ट्रू’ जैसे काम निठारी हत्याकांड की कहानी को उत्सुक और जिज्ञासु दर्शकों के सामने पेश किया गया. इसके अतिरिक्त ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ और प्रतिष्ठित ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी श्रृंखलाओं में अपराध के चित्रण ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसके अलावा, ‘मुंबई मेहेम: एक्सप्लोरिंग द क्रिमिनल्स अंडरबेली’, ‘द इंस्पिरेशन बिहाइंड भौकाल’ और ‘द मेकिंग ऑफ बटला हाउस’ जैसे सत्रों ने विभिन्न संदर्भों में अपराधों की जांच और उनके चित्रण पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। इस महोत्सव ने ”खाकी में इंसान – संभावित?”, ‘बिहाइंड द मास्क: फूलन देवी एंड वीरप्पन’, ‘इंडियाज शर्लक होम्स- करमचंद’ जैसी चर्चाओं के साथ अपराध पर भी गहरा प्रभाव डाला.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें