78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़वापानी वन कर्मियों ने PM “अमृत सरोवर” स्थान पर झंडा रोहण कर पर्यावरण रखवाली का दिया संदेश …कारबारी ग्रांट वासियों ने भी राष्ट्रीय पर्व में तिरंगा फहरा राष्ट्र एकता- अखंडता पर दिया जोर..

देहरादून: देशभर में हर्षोल्लास के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मनाया गया..अपने तीसरे कार्यकाल के पहले चरण में दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार ध्वजारोहणकर देशवासियों को संबोधित किया.वही इस अवसर पर उत्तराखंड में भी जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर हर्षोल्लास देखने को मिला..देहरादून के शिमला बाईपास के समीप कड़वापानी रेंज में भी वन कर्मियों ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चलाये जा रहे “अमृत सरोवर” अभियान के तहत कड़वापानी वन क्षेत्र में बनाये गए “अमृत सरोवर” स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए भारत माता को नमन किया… इतना ही नहीं इस अवसर पर कड़वापानी वन कर्मियों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिये “एक पेड़,मां के नाम” आह्वान को आगे बढाते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वृक्षारोपण अभियान को जारी रख “पर्यावरण की रखवाली,घर घर हरियाली लाये समृद्धि और खुशहाली” नारे को बुलंद किया.

यह भी पढ़ें 👉  यूपी से एक बार फ़िर उत्तराखंड में घुसे बदमाश,हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़...मौके पर पहुँच एसएसपी ने दिए आवश्यक निर्देश...

PM मोदी अभियान के तहत लाखों अमृत सरोवर के ज़रिए जंगली पशु-पक्षियों को जल-जीवन देना मक़सद..

जानकारी के अनुसार आजादी के महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान के तहत देशभर के सभी वन क्षेत्र में लगभग 60 लाख “अमृत सरोवर” पशु-पक्षियों के लिए वन क्षेत्र में बनाए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य जल को एक जगह संरक्षित कर वन क्षेत्र में पशु पक्षियों को पीने लायक जल उपलब्ध कराना हैं. ताकि भीषण गर्मी के दौरान वन पशु-प्राणी को “अमृत सरोवर” स्थान में जल मुहैया करा उनका जीवन सुरक्षित कर पर्यावरण को बचाया जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  Good News: उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव का पल….डाटा सिक्योरिटी काउंसिल आफ इंडिया ने STF (साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून) को भारत के टॉप 3 साइबर इकाइयों में से एक घोषित किया गया..

ध्वजारोहण के साथ ही कारबारी ग्राम वासियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता पर दिया जोर..

वही दूसरी ओर राष्ट्रवाद के साथ बदलते भारत के परिदृश्य का नज़ारा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब देखने को मिल रहा हैं..इसी तरह का नज़ारा कारबारी ग्रांट आंगनबाड़ी केंद्र में भी देखने को मिला.यहाँ 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व प्रधान व भाजपा नेता दयानंद जोशी की अध्यक्षता में सैकड़ों ग्राम वासियों ने कारबारी ग्रांट के आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया.इस अवसर पर ग्राम वासियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भारत को आजाद दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया..

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड: पुलिस के इकबाल को फिर बदमाशों की चुनौती !….सघन चेकिंग के दौरान लुटेरे बाइक छोड़ भागे..SSP बोले..दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशों को पाताल से भी खोज निकालेंगे…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें