गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतिम तैयारियों का देहरादून जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण…चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था..

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परेड मैदान पर चल रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल का अवलोकन किया..

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेडग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण करें। तथा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, विद्युत,पेयजल सहित समुचित व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए..उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले गणमान्यों, उच्च अधिकारीगणों की सीटिंग व्यवस्था सहित जनमानस के लिए सीटिंग व्यवस्था व कार्यक्रम के दौरान पार्किंग, यातायात सुरक्षा आदि समुचित व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए..गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों आदि कार्यक्रमों को योजनावार व्यवस्थित ढंग से कराने के साथ ही निमंत्रण के अनुसार गेट पर आने जाने की व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग आदि सभी व्यवस्थाएं देख लें..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में कर्नल के घर हुई बड़ी चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा..लाखों के क़ीमती जेवरात व नक़दी बरामद कर शातिर अभियुक्त दबोचा..गिरफ्त में आये अपराधी के खिलाफ चोरी,लूट,डकैती जैसे डेढ़ दर्जन संगीन मुक़दमें दर्ज…

वही इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान  पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार,सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, अधि0 अभि0 जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, अधि0 अभि0 उषा भण्डारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे..

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी पर तैनात आइटीबीपी के जवान ने खुद को मारी गोली !..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें