वन आरक्षी परीक्षा से ठीक पहले एक और नकल षडयन्त्र का पर्दाफाश,समय रहते STF ने कोचिंग संचालक सहित दो नकल माफियाओं को दबोचा.

देहरादून-रविवार 9 अप्रैल 2023 को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा लीक का षड्यंत्र रचने वाले नकल माफियाओं के नापाक मंसूबों को धराशाई करते हुए STF ने समय रहते कोचिंग सेंटर संचालक सहित दो नकल माफियाओं को धर दबोचा है. एसटीएफ के अनुसार हरिद्वार के थाना मंगलोर क्षेत्र के नारसन से गिरफ्तार किए गए इन नकल माफियाओं द्वारा 15-20 अभ्यर्थियों को वन आरक्षी का पेपर लीक कर नकल कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी से 50 हजार से एक लाख रुपये एडवांस वसूले गए थे. हालांकि प्रति अभ्यर्थी को नकल कराने के एवज में 4 लाख की डील तय थी. लेकिन  STF ने गोपनीय सूचना के आधार पर परीक्षा से 1 दिन पहले ही हरिद्वार के गुरुकुल नारसन स्थित एम.एस. कोचिंग सेन्टर में छापेमारी कर सेंटर के संचालक मुकेश सैनी और उसके साथी रचित पुण्डीर को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्त में आए इन दोनों नकल माफियाओं के कब्जे से नकल प्रयोग में आने वाली सामग्री व अन्य साक्ष्य सबूत बरामद हुए हैं.एसटीएफ के अनुसार इस षड्यंत्र के तहत नकल माफियाओं द्वारा जिन परीक्षार्थियों को नकल कराने जानी थी उनमें से अभी तक 3 अभ्यर्थियों की पहचान हो गई है,उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.बाकियों की जांच पड़ताल चल रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारा इन दो वज़ह से इंतजार में !.. कांग्रेस ने उठाए सवाल.

ब्लूटूथ के ज़रिए अभ्यर्थियों को कराई जानी थी नकल:STF

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार नकल माफिया मुकेश सैनी पूर्व में अनेक बार परीक्षाओं में नकल कराने के जुर्म में जेल जा चुका हैं.क्षेत्र में इसको नकल माफिया के नाम से जाना जाता है.नकल करके परीक्षा पास करने के इच्छुक अभ्यर्थी लगातार इसके सम्पर्क में रहते है. फरवरी 2020 में आयोजित वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बडे पैमाने पर नकल कराई गई थी.परन्तु अभ्यर्थियों के साथ बाद में समझौता कर मुकदमें से बरी हो गया था. जिससे इसके इरादे और मजबूत हो गये. मुकेश सैनी पूर्व की भाँति इस बार भी वन आरक्षी परीक्षा में अपने साथी रचित पुण्डीर के साथ मिलकर नकल कराने की योजना बनाई.इसके लिये उसने लगभग 15 अभ्यर्थियों से लगभग 04 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी के हिसाब से तय किया. एडवांस के तौर पर प्रति अभ्यर्थी से पचास हजार से एक लाख रूपये तक वसूल कर लिए.वही कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल के लिये ब्लुटूथ डिवाईस भी उपलब्ध करा दी,और उसके प्रयोग तरीका भी बता दिया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड अपडेट: SSP की मॉनिटरी में लुटेरों की धरपकड़ युद्स्तर पर.. बदमाशों से जुड़ी महत्वपूर्ण ताजा जानकारियां आयी सामने....वक्त लग सकता हैं,पर गैंग का पर्दाफाश होना तय: SSP देहरादून..

परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाकर नकल का खेल

एसटीएफ की जांच पड़ताल अनुसार नारसन स्थित कोचिंग सेंटर चलाने वाला मुकेश सैनी हरिद्वार के एक कालेज में सहायक प्रोफेसर है. वह पूर्व में भी वन आरक्षी परीक्षा में प्रश्न पत्र मुकेष सैनी को परीक्षा के दौरान भेजने के आरोप में जेल जा चुका है. वही रचित पुण्डीर ने आगामी 9 अप्रैल 2023 को आयोजित वन आरक्षी परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर अपनी कक्ष निरीक्षक के पद पर ड्युटी लगवाने की तैयारी कर ली थी. जहाँ से इसकी योजना परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को व्हाट्सअप व अन्य माध्यम से मुकेष सैनी को भेजने की थी.ताकी मुकेश सैनी द्वारा इस प्रश्न पत्र को अपने साथियो के साथ मिलकर हल किया जाता.और फिर  छात्रों को दी गई डिवाईस पर काँल करके उत्तर बताये जाते.

यह भी पढ़ें 👉  घूसखोरी: राजकीय कार्य एवज़ में रिश्वत मांगने वाले राजस्व उप-निरीक्षक के खिलाफ देहरादून DM ने लिया सख़्त एक्शन…विभागीय जांच के सम्बंध SDM से 03 दिनों में रिपोर्ट तलब..

गिरफ्तार नकल माफ़िया

01. मुकेश सैनी पुत्र जल सिंह नि0 हरचन्दपुर, मंगलौर, हरिद्वार।

02. रचित पुण्डीर पुत्र कुलवीर सिंह पुण्डीर नि0 ग्राम खंजरपुर रूडकी हरिद्वार.

प्रकाश में आये अभ्यर्थी

1. प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर उम्र 24 वर्ष

2 अभिषेक पुत्र अमलेश कुमार निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मंगलौर

3 अंकुल पुत्र आनंद निवासी ग्राम रायसी  थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

उम्र 25 वर्ष

STF अन्य अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही है.

बाइट:आयुष अग्रवाल, STF, एसएसपी, उत्तराखंड.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें